मथुरा: पाइपलाइन में सेंध लगाकर बड़ी मात्रा में डीजल की चोरी का मामला सामने आया

By भाषा | Updated: May 20, 2021 14:14 IST2021-05-20T14:14:41+5:302021-05-20T14:14:41+5:30

Mathura: A case of theft of large quantities of diesel by dredging the pipeline was revealed. | मथुरा: पाइपलाइन में सेंध लगाकर बड़ी मात्रा में डीजल की चोरी का मामला सामने आया

मथुरा: पाइपलाइन में सेंध लगाकर बड़ी मात्रा में डीजल की चोरी का मामला सामने आया

मथुरा, 20 मई उत्तर प्रदेश की मथुरा जनपद में भारतीय तेल निगम के तेलशोधक कारखाने से जालंधर होकर उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश व पंजाब आदि राज्यों को पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति करने वाली पाइपलाइन में सेंध लगाकर बड़ी मात्रा में डीजल चुराए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

मथुरा रिफाइनरी के पाइपलाइन डिवीजन के अधिकारियों की तहरीर पर छाता कोतवाली में मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी गई है। तहरीर में तेल की मात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, परंतु अनुमान लगाया गया है कि चोरों ने कई हजार लीटर तेल चुरा लिया है।

थाना छाता के प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी ने बताया, ‘‘पाइपलाइन डिवीजन के मुख्य प्रबंधक श्रीश चंद्र वर्मा के अनुसार सोमवार की रात 12 बजकर 50 मिनट पर डीजल की सप्लाई के दौरान तेल का प्रेशर डाउन पाए जाने पर शट डाउन लेकर पाइपलाइन की पैट्रोलिंग की गई तो छाता थाना क्षेत्र के गांव रनवारी की सीमा में जंगल में पाइपलाइन में एक स्थान पर वॉल्व लगा मिला।’’

उन्होंने बताया कि वॉल्व में पाइप लगाकर पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी की जा रही थी। वॉल्व को बंद कर पाइपलाइन को दुरुस्त कर दिया गया है और फिलहाल, उक्त पाइपलाइन से पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mathura: A case of theft of large quantities of diesel by dredging the pipeline was revealed.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे