विवाहिता से दुष्कर्म व हत्या के आरोप में ममेरा भाई गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 23, 2021 21:13 IST2021-12-23T21:13:54+5:302021-12-23T21:13:54+5:30

Maternal brother arrested for raping and murdering a married woman | विवाहिता से दुष्कर्म व हत्या के आरोप में ममेरा भाई गिरफ्तार

विवाहिता से दुष्कर्म व हत्या के आरोप में ममेरा भाई गिरफ्तार

जयपुर, 23 दिसंबर राजस्थान के जयपुर के तुंगा थाना इलाके में एक विवाहिता से दुष्कर्म व हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार युवक, पीड़िता का ममेरा भाई है और दोनों में कई साल से प्रेम प्रसंग था।

पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ने दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार युवती की शादी सात महीने पहले हुई थी।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) प्रह्लाद सिंह कृष्णिया ने यहां बताया कि 21 दिसंबर को एक गांव में एक खेत में दबी अज्ञात युवती की लाश मिली थी। उन्होंने बताया कि शव मिलने के बाद पीड़िता के पिता ने 22 दिसंबर को मामला दर्ज करवाया कि उसकी बेटी 20 दिसंबर की रात को 3 तीन किलोग्राम चांदी तथा तीन तोला सोने के आभूषण तथा स्वयं की शादी के कपड़े लेकर घर से चली गई।

पुलिस ने जांच में पाया कि युवती का संबंध उसके मामा के बेटे से था। पुलिस के अनुसार इस संबंध में ममेरे भाई को पकड़ा गया और उसने पूछताछ में युवती से बलात्कार के बाद उसकी हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस के अनुसार युवती की शादी करीब सात माह पूर्व हुई थी जबकि तीन साल से उसका आरोपी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maternal brother arrested for raping and murdering a married woman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे