Maratha Quota Protest: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन हुआ हिंसक, प्रदर्शनकारियो ने एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के घर पर किया पथराव, फूंके वाहन

By रुस्तम राणा | Published: October 30, 2023 02:18 PM2023-10-30T14:18:37+5:302023-10-30T14:18:37+5:30

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वीडियो में देखा जा सकता है कि गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने एनसीपी विधायक के घर पर पथराव किया। भीड़ ने अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया।

Maratha Quota Protest Massive Stone Pelting At NCP MLA Prakash Solanke's House In Beed, Vehicles Set On Fire | Maratha Quota Protest: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन हुआ हिंसक, प्रदर्शनकारियो ने एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के घर पर किया पथराव, फूंके वाहन

Maratha Quota Protest: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन हुआ हिंसक, प्रदर्शनकारियो ने एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के घर पर किया पथराव, फूंके वाहन

Highlightsआगजनी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैगुस्साए प्रदर्शनकारियों ने एनसीपी विधायक के घर पर पथराव कियाभीड़ ने अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया

बीड: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन जोर पकड़ रहा है और राज्य में विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुका है। सोमवार सुबह प्रदर्शनकारियों ने बीड जिले के मजलगैन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक प्रकाश सोलंके के घर पर हमला किया और पथराव किया। 

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वीडियो में देखा जा सकता है कि गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने एनसीपी विधायक के घर पर पथराव किया। भीड़ ने अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। भीड़ ने घर पर पथराव करने के बाद उनके घर में आग भी लगा दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके घर से भीषण आग निकल रही है। 

मराठा प्रदर्शनकारियों की चल रही भूख हड़ताल के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बीड के माजलगांव में विधायक प्रकाश सोलंके के आवास पर पथराव किया और एक वाहन को आग लगा दी। खबरें हैं कि जारांगे पाटिल का कथित तौर पर अपमान करने के बाद भीड़ एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके पर भड़क गई। 

एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके पार्टी के अजित पवार वर्ग से हैं। घटना सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के वक्त विधायक प्रकाश सोलंके और उनके परिवार के सदस्य घर में थे। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। 

.

खबरें हैं कि प्रदर्शनकारी माजलगांव में मार्च निकाल रहे थे जिसके बाद कुछ प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और विधायक के घर पर हमला करना शुरू कर दिया। उन्होंने घर की खिड़कियां तोड़ दीं और घर के बाहर खड़ी कारों पर भी हमला किया। उन्होंने घर और कारों में भी आग लगा दी।
 

Web Title: Maratha Quota Protest Massive Stone Pelting At NCP MLA Prakash Solanke's House In Beed, Vehicles Set On Fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे