ओडिशा में माओवादी शिविर का भंडाफोड़, गोला-बारूद जब्त
By भाषा | Updated: September 16, 2021 19:08 IST2021-09-16T19:08:14+5:302021-09-16T19:08:14+5:30

ओडिशा में माओवादी शिविर का भंडाफोड़, गोला-बारूद जब्त
भुवनेश्वर, 16 सितंबर ओडिशा में मलकानगिरी-कोरापुट सीमा पर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षाकर्मियों ने एक माओवादी शिविर का भंडाफोड़ किया है और इलाके से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश का एक शीर्ष माओवादी नेता सुरेश सुराणा, जो इस क्षेत्र में डेरा डाले हुए था भागने में सफल रहा।
मलकानगिरी के एसपी प्रहलाद मीणा ने संवाददाताओं से कहा कि खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए जिला स्वैच्छिक बलों, विशेष अभियान समूह और बीएसएफ के जवानों के एक दल ने बुधवार को बादिली पहाड़ी पर तलाशी अभियान शुरू किया, जहां नक्सली डेरा डाले हुए थे।
सुरक्षाकर्मियों को अपने पास आते देख माओवादियों ने गोली चला दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच करीब दो घंटे तक चली मुठभेड़ हुई।
उन्होंने कहा, "आंध्र प्रदेश का एक शीर्ष भाकपा (माओवादी) नेता सुरेश सुराणा अपने साथियों के साथ इलाके से भागने में सफल रहा। उनके पड़ोसी राज्य भाग जाने का संदेह है।"
अभियान के दौरान माओवादी शिविर से एक बंदूक, छह कारतूस, चार डेटोनेटर, दो वॉकी-टॉकी, वर्दी और पोस्टर बरामद किए गए।
एसपी ने कहा कि हमने आंध्र सीमा से लगे मलकागिरी में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।