लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा समेत कई स्‍मारक अगले आदेश तक बंद

By भाषा | Published: April 16, 2021 10:46 AM2021-04-16T10:46:14+5:302021-04-16T10:46:14+5:30

Many monuments including Bara Imambara of Lucknow closed till further orders | लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा समेत कई स्‍मारक अगले आदेश तक बंद

लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा समेत कई स्‍मारक अगले आदेश तक बंद

लखनऊ, 16 अप्रैल कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नवाबों के दौर की याद दिलाने वाला बड़ा इमामबाड़ा (भूलभुलैया) समेत अन्य स्मारकों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा जारी आदेश में कहा गया है ''बड़ा इमामबाड़ा (भूल भुलैया), छोटा इमामबाड़ा (शाही हमाम), पिक्चर गैलरी और शाहनजफ इमामबाड़ा को अगले आदेश तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।"

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। अभिषेक प्रकाश ने कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत दंडनीय कार्रवाई होगी।

कोविड महामारी के कारण पिछले साल मार्च में भी इसे बंद किया गया था और सितंबर में खोला गया था।

उल्लेखनीय है कि बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ की एक ऐतिहासिक धरोहर है जिसको अवध के नवाब आसफउद्दौला ने 1784 में बनवाया था। इसे भूल भुलैया के नाम से भी जाना जाता है और देश-विदेश से पर्यटक इसे देखने के लिए आते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many monuments including Bara Imambara of Lucknow closed till further orders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे