लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी के मंत्र ‘सबका साथ सबका विकास’ और नीतीश कुमार के नेतृत्व और उनके संकल्प की तारीफ के साथ बजट में की गई कई घोषणाएं

By एस पी सिन्हा | Updated: March 3, 2025 21:41 IST

चुनावी साल को देखते हुए इस बार के बजट में महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं। महिलाओं के लिए पिंक बस, पिंक टॉयलेट से लेकर महिला हाट खोलने तक का बजट में प्रावधान किया गया है। 

Open in App

पटना: बिहर विधानमंडल में बजट पेश करने के दौरान उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी के मंत्र ‘सबका साथ सबका विकास’ और नीतीश कुमार के नेतृत्व और उनके संकल्प की तारीफ की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अगले दो वर्षों के लिए दो हजार करोड़ रुपये के खर्च के साथ मिशन मौसम को स्वीकृति प्रदान की है। चुनावी साल को देखते हुए इस बार के बजट में महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं। महिलाओं के लिए पिंक बस, पिंक टॉयलेट से लेकर महिला हाट खोलने तक का बजट में प्रावधान किया गया है। 

सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछले 15 साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने मौसम पूर्वानुमान की सूचना देने के लिए कमांड सिस्टम बनाने और मौसम विज्ञान केंद्र स्थापित करने की दिशा में कई काम किये हैं। 2008 में जब नेपाल के रास्ते दो लाख क्यूसेक पानी बिहार की कोसी तथा सहायक नदियों में आया था, तब हम बाढ़ की तबाही से पूरा मिथिला डूब गया था। लेकिन, 2024 में 6.5 लाख क्यूसेक पानी आने पर भी हम ध्वस्त नहीं हुए, यह मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के साझा प्रयास से संभव हुआ। 

उन्होंने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्रों की संख्या बढ़ने से मौसम के सही अनुमान के साथ रोजगार का भी सृजन होगा। बिहार सरकार ने मौसम पूर्वानुमान के लिए कमांड सिस्टम और मौसम विज्ञान केंद्र स्थापित करने की दिशा में कई काम किए हैं। बिहार में मौसम पूर्वानुमान और आपदा प्रबंधन की एक समग्र व्यवस्था विकसित हो चुकी है। बजट में डिजिटल बदलाव की ओर कदम बढ़ाते हुए सम्राट चौधरी ने घोषणा की कि 2025-26 तक राज्य के सभी निबंधन कार्यालय पेपरलेस हो जाएंगे। जिसके बाद लोगों को जमीन की रजिस्ट्री कराने में कागजी कार्रवाई से राहत मिलेगी। 

बजट में कहा गया कि निबंधन कार्यालय के पेपरलेस हो जाने के बाद देश-विदेश में रहने वाले लोग भी ऑनलाइन निबंधन करा सकेंगे, जिससे बिहार की निबंधन व्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा। पेपरलेस व्यवस्था लागू होने के बाद लोगों को भौतिक रूप से दस्तावेज तैयार करने की जरूरत नहीं होगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी। यह डिजिटल कदम “गो ग्रीन” पहल को बढ़ावा देगा और राज्य में निबंधन प्रक्रिया को और तेज, पारदर्शी और सुविधाजनक बनाएगा। देश या देश के बाहर रहने वाले लोग लोग भी जमीन का निबंधन ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे। इसके अलावा सम्राट चौधरी ने बिहार में हवाई कनेक्टिविटी को भी बेहतर करने को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की है। 

सम्राट चौधरी ने बताया कि तीन महीने के अंदर पूर्णिया से विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए काम तेजी से किया जा रहा है। इसके अलावे  राजगीर, सुल्तानगंज (भागलपुर) एवं रक्सौल में हवाई अड्डा विकसित करने हेतु कार्रवाई की जायेगी। इसी प्रकार छोटे हवाई अड्डा यथा, भागलपुर, वाल्मीकिनगर, वीरपुर (सुपौल), मधुबनी, मुंगेर और सहरसा हवाई अड्डा के साथ-साथ मुजफ्फरपुर हवाई अड्डा को उड़ान योजना के तहत विकसित किया जाएगा। 

इन हवाई अड्डों को 19 सीटों तक की क्षमता वाले छोटे विमानों के संचालन के लिए तैयार किया जाएगा। ये सभी योजनाएं बिहार में हवाई संपर्कता को मजबूती प्रदान करेगी और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी। वहीं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बजट में बड़ी घोषणा करते हुए बिहार के बेगूसराय में कैंसर अस्पताल खोलने की घोषणा की गई है। इसके अलावा 

वित्त मंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा सदन में बिहार का बजट पेश किये जाने के बाद सदन के भीतर से एक खूबसूरत तस्वीर निकलकर सामने आई है। सम्राट चौधरी ने जैसे ही बजट पढ़ना खत्म किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उठकर उन्हें गले से लगा लिया। साथ ही सम्राट चौधरी की पीठ थपथपाने लगे। मुख्यमंत्री को ऐसा करते हुए सत्ता पक्ष के सदस्य भी अपनी जगह जगह पर बैठे बैठे मुस्कुराने लगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बजट के लिए सम्राट चौधरी की खूब प्रशंसा की।

टॅग्स :बिहार बजटबिहारनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर