मनोज जोशी ने केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय के नए सचिव के रूप में कार्यभार संभाला

By भाषा | Updated: December 29, 2021 22:13 IST2021-12-29T22:13:31+5:302021-12-29T22:13:31+5:30

Manoj Joshi takes over as the new Secretary of the Union Housing and Urban Ministry | मनोज जोशी ने केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय के नए सचिव के रूप में कार्यभार संभाला

मनोज जोशी ने केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय के नए सचिव के रूप में कार्यभार संभाला

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर वरिष्ठ नौकरशाह मनोज जोशी ने बुधवार को केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय के नए सचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि निवर्तमान सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने 1989 बैच के केरल कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी जोशी को कार्यभार सौंपा।

मिश्रा को बुधवार को उनके मूल कैडर उत्तर प्रदेश में वापस भेज दिया गया क्योंकि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें नए मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव दिया था। इस संबंध में आदेश मिश्रा की सेवानिवृत्ति से महज दो दिन पहले आया है।

कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि उत्तर प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी मिश्रा शुक्रवार को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उन्हें उनके मूल कैडर में वापस लाया जा रहा है।

आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश के रूप में मिश्रा की प्रस्तावित नियुक्ति के लिए’’ उन्हें मूल कैडर में भेजे जाने की मंजूरी दे दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manoj Joshi takes over as the new Secretary of the Union Housing and Urban Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे