मणिपुर हिंसा: नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, उखरुल में भयंकर गोलीबारी, 3 की मौत, तीन लापता

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 18, 2023 12:15 PM2023-08-18T12:15:50+5:302023-08-18T12:18:26+5:30

मणिपुर के उखरूल जिले में आज सुबह दो पक्षों के बीच भयंकर गोलाबारी हुई। हिंसा के आज हुए तांडव में तीन लोगों की जान चली गई है।

Manipur Violence: Fierce firing in Ukhrul, 3 killed, 3 missing | मणिपुर हिंसा: नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, उखरुल में भयंकर गोलीबारी, 3 की मौत, तीन लापता

फाइल फोटो

Highlightsमणिपुर के उखरूल जिले में आज सुबह दो पक्षों के बीच भयंकर गोलाबारी हुईहिंसा के आज हुए विभत्स तांडव में तीन लोगों की जान चली गई है, तीन लापता बताये जा रहे हैंमणिपुर में बीते मई महीने से फैली हिंसा और अराजकता शांत होने का नाम नहीं ले रही है

इंफाल: मणिपुर में बीते मई महीने से फैली हिंसा और अराजकता शांत होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा जानकारी के अनुसार आज तड़के सुबह में उखरूल जिले में दो पक्षों के बीच भयंकर गोलाबारी हुई। हिंसा के आज हुए तांडव में तीन लोगों की जान चली गई है।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार आज सुबह के वक्त उखरुल जिले के थोवई कुकी गांव में दो पक्षों के बीच बुंदूकें आमने-सामने निकल आयीं, इस भयंकर गोलीबारी में गांव के तीन लोगों की गोली लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।

खबरों के अनुसार आज सुबह से ही थोवई कुकी गांव से भारी गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही थी, जिसमें न केवल तीन लोगों की जान गई है बल्कि तीन लोगों के लापता होने की भी खबरें सामने आ रही हैं।

हिंसा में जान से हाथ दोने वालों पीड़ितों की पहचान 26 साल के जामखोगिन हाओकिप, 35 साल के थांगखोकाई हाओकिप और 24 साल के हॉलेंसन बाइट के तौर पर हुई है।

मालूम हो कि बीते 3 मई से मणिपुर में कूकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसक जंग चल रही है। 3 मई को दोनों पक्षों में यह हिंसा इस कारण भड़की क्योंकि अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मैतेई समुदाय की मांग के विरोध में कूकी समुदाय ने पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किया।

इसके बाद से ही मणिपुर के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में दोनों पक्षों के बीच में जमकर हिंसा हो रही है।  इस हिंसा में अब तक 150 से अधिक लोग मारे गए हैं और 3,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

हिंसा को नियंत्रित करने के लिए केंद्र और मणिपुर की सरकार बेहद गंभीर प्रयास कर रही है और इंफाल के साथ दिल्ली की कोशिश है कि राज्य में स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो।

इसके लिए मणिपुर पुलिस के अलावा लगभग 40,000 केंद्रीय सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है लेकिन बावजूद इसके हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। 

Web Title: Manipur Violence: Fierce firing in Ukhrul, 3 killed, 3 missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे