सदन में धक्का-मुक्कीः कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा अध्यक्ष से कहा- CCTV फुटेज करवाएं चेक, दोषियों पर करें कार्रवाई 

By रामदीप मिश्रा | Published: February 7, 2020 05:02 PM2020-02-07T17:02:16+5:302020-02-07T17:02:16+5:30

लोकसभा में शुक्रवार को उस समय हंगामेदार स्थिति बन गई जब हर्षवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक विवादास्पद बयान की आलोचना करते हुए उसे 'अजीबोगरीब' करार दिया।

Manickam Tagore said to Om Birla, check CCTV footage and take immediate action against people who mishandled me | सदन में धक्का-मुक्कीः कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा अध्यक्ष से कहा- CCTV फुटेज करवाएं चेक, दोषियों पर करें कार्रवाई 

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर

Highlightsकांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक टिप्पणी पर शुक्रवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के बयान के बाद हंगामा खड़ा हो गया। दोनों ओर से एक-दूसरे ने धक्का-मुक्की के आरोप लगाए हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक टिप्पणी पर शुक्रवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के बयान के बाद हंगामा खड़ा हो गया। दोनों ओर से एक-दूसरे ने धक्का-मुक्की के आरोप लगाए हैं। इस बीच राहुल गांधी का कहना है कि उनके किसी सांसद ने हमला नहीं किया है बल्कि उनके सांसद पर हमला किया गया है। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बीरला से शिकायत की है। 

समाचार एजेंसी के अनुसार, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने संसद में शुक्रवार (07 फरवरी) की घटना पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की जाए। साथ ही साथ उन्होंने मांग की है कि मेरे साथ गलत व्यवहार  करने वाले लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।

दरअसल, लोकसभा में शुक्रवार को उस समय हंगामेदार स्थिति बन गई जब हर्षवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक विवादास्पद बयान की आलोचना करते हुए उसे 'अजीबोगरीब' करार दिया। इस बीच कांग्रेस के सदस्य जोरदार तरीके से विरोध दर्ज कराने लगे और पार्टी सदस्य मणिकम टैगोर सत्ता पक्ष की अग्रिम पंक्ति के पास पहुंच गए और दूसरी पंक्ति में जवाब दे रहे हर्षवर्धन के ठीक सामने पहुंचकर हाथ दिखाकर विरोध जताने लगे। 

तमिलनाडु से कांग्रेस सदस्य टैगोर, हर्षवर्धन के बिल्कुल सामने पहुंच गये थे जिन्हें रोकने के लिए कई मंत्री और बीजेपी सांसद आगे आ गए। टैगोर के पीछे-पीछे केरल से कांग्रेस सदस्य हिबी इडेन भी सत्तापक्ष की ओर पहुंच गए। इस दौरान संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी सहित कई मंत्री और बीजेपी सदस्य उन्हें रोकने के लिए पहुंच गए। 

बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने सबसे पहले पहुंचकर टैगोर को रोकने का प्रयास किया और वह उनसे नाराजगी में कुछ कहते भी दिखे। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर के मंत्री के पास आकर विरोध दर्ज कराने के तरीके को सरकार ने अत्यंत निंदनीय करार दिया। इस मुद्दे पर हंगामे के कारण सदन की बैठक दो बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

गौरतलब है कि दिल्ली की एक चुनावी सभा में बुधवार को गांधी ने कहा था कि मौजूदा समय में जो हालात हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि छह महीने में प्रधानमंत्री को युवा डंडे मारेंगे। 

Web Title: Manickam Tagore said to Om Birla, check CCTV footage and take immediate action against people who mishandled me

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे