व्यक्ति ने की रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या

By भाषा | Updated: August 7, 2021 22:03 IST2021-08-07T22:03:29+5:302021-08-07T22:03:29+5:30

Man commits suicide by jumping in front of train | व्यक्ति ने की रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या

व्यक्ति ने की रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या

जींद, सात अगस्त हरियाणा के जींद रेलवे स्टेशन के निकट शनिवार को एक व्यक्ति ने कथित रूप से रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने मृतक को मानसिक रूप से परेशान बताया है। रेलवे पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

रेलवे थाना पुलिस ने मरने वाले के शव का पोस्टमॉर्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि सिटी रेलवे स्टेशन के निकट शनिवार की सुबह यह घटना हुयी जब एक माल गाड़ी जींद से पानीपत की तरफ जा रही थी।

पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान 55 वर्षीय कर्मबीर के रूप में हुई है । मृतक के भतीजे साहिल ने बताया कि उसका चाचा मानसिक रूप से बीमार था और उसी बीमारी के चलते उसने यह कदम उठाया है।

इस बीच जिला पुलिस ने एक मिल के साथ करीब दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में प्रबंधक की शिकायत पर संतोष नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।

उधर पुलिस ने बताया कि बिजली कटौती के विरोध में जिले के तारखां, घसो कलां, घसो खुर्द, सफा खेड़ी के रहने वाले लोगों ने शुक्रवार की रात को राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। पुलिस ने बताया कि साढ़े नौ बजे के करीब ग्रामीणों द्वारा किया रोड जाम बिजली आपूर्ति शुरू होने के बाद रात12 बजे के आस-पास खुला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man commits suicide by jumping in front of train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे