चतरा में 200 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 30, 2021 15:53 IST2021-12-30T15:53:17+5:302021-12-30T15:53:17+5:30

Man arrested with 200 grams of brown sugar in Chatra | चतरा में 200 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

चतरा में 200 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

चतरा, 30 दिसंबर झारखंड के चतरा में पुलिस ने 200 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक कथित तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के अनुसार बरामद ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब बीस लाख रुपये है।

चतरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को राजपुर थाना क्षेत्र के हरहद गांव में छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि

पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि तस्कर अपने घर पर काफी अधिक मात्रा में ब्राउन शुगर रखे हुए है जिसे वह बेचने की फिराक में है।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध ब्राउन शुगर के साथ कथित तस्कर जोधन यादव को आज गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में राजपुर थाने में एक मामला दर्ज करके यादव को जेल भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested with 200 grams of brown sugar in Chatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे