नागपुर में पत्नी पर ‘पेलेट गन’ चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया

By भाषा | Updated: January 16, 2021 19:15 IST2021-01-16T19:15:10+5:302021-01-16T19:15:10+5:30

Man arrested for wielding 'pellet gun' on wife in Nagpur | नागपुर में पत्नी पर ‘पेलेट गन’ चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया

नागपुर में पत्नी पर ‘पेलेट गन’ चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया

नागपुर, 16 जनवरी महाराष्ट्र के नागपुर में 47 साल के एक व्यक्ति को नशे की हालत में अपनी पत्नी पर कथित रूप से पेलेट गन चलाने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस निरीक्षक युवराज हांडे ने बताया कि राज्य लोकनिर्माण विभाग के प्रथम वर्गीय अधिकारी किशोर हरिश्चंद्र रामटेके को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने बृहस्पतिवार सुबह कथित रूप से शराब पी थी और उसने एमआईडीसी थानाक्षेत्र में स्थित अपने मुहल्ले में हंगामा किया और बाद में घर पर अपनी पत्नी ज्योत्सना (45) से झगड़ने लगा।

पुलिस के अनुसार रामटेके ने ‘पेलेट गन’ उठा ली और अपनी पत्नी पर चला दी, जिससे उसकी (महिला की) गर्दन पर गंभीर चोट आई है। महिला को उसके पड़ोसी अस्पताल ले गये।

अधिकारी ने बताया कि महिला की हालत नाजुक है क्योंकि ‘पेलेट गन’ का छर्रा उसके गले में फंस गया है और उसका ऑपरेशन करना होगा।

अधिकारी ने बताया कि एमआईडीसी पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for wielding 'pellet gun' on wife in Nagpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे