सीबीआई अधिकारी बनकर चोरी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 23, 2021 07:59 PM2021-06-23T19:59:32+5:302021-06-23T19:59:32+5:30

Man arrested for stealing posing as CBI officer | सीबीआई अधिकारी बनकर चोरी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

सीबीआई अधिकारी बनकर चोरी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 23 जून पुलिस ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में एक व्यक्ति को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार किया है जिसने अपने आप को सीबीआई अधिकारी बता कर 50,000 रुपये और अन्य दस्तावेजों की चोरी की थी।

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित जफरुद्दीन 19 जून को राजस्थान के भरतपुर से यहां जामा मस्जिद कपड़े खरीदने आया था। उसने धौला कुआं में एक ऑटो-रिक्शा लिया और देखा कि उसमें एक व्यक्ति पहले से ही बैठा था। कुछ दूरी तय करने के बाद आरोपी संजीव गिल (58) ऑटो में सवार हुआ और अपने को सीबीआई अधिकारी बताया। गिल ने जफरुद्दीन के सामान की जांच शुरू कर दी और पीड़ित के बैग से 50,000 रुपये और कुछ दस्तावेज चुरा लिए।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि तकनीकी निगरानी इस्तेमाल कर ऑटो रिक्शा का रजिस्ट्र्रेशन नंबर खोजा गया और आरोपी रितेश कुमार को उत्तम नगर से गिरफ्तार किया गया। उससे 12,000 रुपये जब्त किए गए। पूछताछ के दौरान कुमार ने गिल और अशोक के रूप में अपने सहयोगियों के नामों का खुलासा किया। उसके बाद गिल को डाबरी से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने कहा कि ऑटो चालक और एक अन्य यात्री गिल के सहयोगी थे। पुलिस के अनुसार तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for stealing posing as CBI officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे