महाराष्ट्र में कोंकण रेलवे की एक्सप्रेस ट्रेनों में चोरी करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 9, 2021 05:42 PM2021-07-09T17:42:23+5:302021-07-09T17:42:23+5:30

Man arrested for stealing in express trains of Konkan Railway in Maharashtra | महाराष्ट्र में कोंकण रेलवे की एक्सप्रेस ट्रेनों में चोरी करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र में कोंकण रेलवे की एक्सप्रेस ट्रेनों में चोरी करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

ठाणे, नौ जुलाई महाराष्ट्र के ठाणे और पनवेल खंड में कोंकण रेलवे की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने के आरोप में 28 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। रेलवे पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ निरीक्षक गजेंद्र पाटिल ने कहा कि ठाणे रेलवे पुलिस की अपराध शाखा ने केरल निवासी निखिल कुमार नारायण केपी को कोंकण रेलवे पर लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के पर्स, बैग और मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

अधिकारी ने बताया कि रेलवे पुलिस ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में चोरी की कई घटनाओं की जांच शुरू की थी और सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी का पता लगा लिया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से 2.01 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद किया गया, जिसमें ज्यादातर मोबाइल फोन थे।

उन्होंने बताया कि मामले में आगे जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for stealing in express trains of Konkan Railway in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे