गुजरात के सांसद बसावा के स्वास्थ्य को लेकर अरूचिकर टिप्पणी करने पर व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 31, 2021 16:11 IST2021-05-31T16:11:25+5:302021-05-31T16:11:25+5:30

Man arrested for making distasteful remarks about Gujarat MP Basava's health | गुजरात के सांसद बसावा के स्वास्थ्य को लेकर अरूचिकर टिप्पणी करने पर व्यक्ति गिरफ्तार

गुजरात के सांसद बसावा के स्वास्थ्य को लेकर अरूचिकर टिप्पणी करने पर व्यक्ति गिरफ्तार

भरूच, 31 मई भारतीय जनता पार्टी के गुजरात के सांसद मनसुख वसावा के स्वास्थ्य पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । वसावा को हाल ही में कोविड-19 इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था । एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी ।

नेत्ररांग पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक नरेश पंचानी ने बताया कि आरोपी की पहचान साहिल पठान के रूप में की गयी है और उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया । इससे पहले भरूच जिले के नेत्रांग शहर के भाजपा अध्यक्ष ने इस संबंध में पठान के खिलाफ मामला दर्ज कराया था ।

गुजरात के भरूच से छह बार के सांसद बसावा को कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिये हाल में अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अपने फेसबुक पेज पर बसावा के स्वास्थ्य के बारे में कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी ।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 504 एवं 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for making distasteful remarks about Gujarat MP Basava's health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे