गुजरात के वडोदरा में पत्नी और छह साल की बेटी की हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 13, 2021 22:58 IST2021-10-13T22:58:01+5:302021-10-13T22:58:01+5:30

Man arrested for killing wife and six-year-old daughter in Gujarat's Vadodara | गुजरात के वडोदरा में पत्नी और छह साल की बेटी की हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

गुजरात के वडोदरा में पत्नी और छह साल की बेटी की हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

अहमदाबाद, 13 अक्टूबर गुजरात के वडोदरा जिले में वैवाहिक विवाद और एकतरफा प्यार में व्यक्ति ने पत्नी और छह साल की बेटी की कथित रूप से हत्या कर दी । इसके लिए पति ने इंटरनेट पर जहर देकर मारने के तरीके भी 'सर्च' किए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त एल जाला ने बताया कि पुलिस ने आरोपी तेजस पटेल को कथित रूप से पत्नी शोभना (36) और बेटी काव्या की दस अक्टूबर को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है ।

अधिकारी ने बताया कि सामा इलाके में अपनी ससुराल में रहने वाले पटेल ने 11 अक्टूबर की तड़के अपने साले को बताया कि शोभना और काव्या किसी कारण वश अचेत हो गयी है।

उन्होने बताया कि पटेल और परिवार के अन्य सदस्यों ने शोभना और काव्या को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

जाला ने बताया कि पोस्टमार्टम में महिला के गले पर चोट के निशान पाए गए और चिकित्सकों ने उनके पेट में विषाक्त पदार्थ भी पाया। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने पटेल के आवास की तलाशी ली तो बहुमंजिला इमारत की छत पर चूहे मारने का पदार्थ मिला।

उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चली लंबी जांच में पुलिस ने पाया कि पटेल ने हाल ही में इंटरनेट पर ''चूहे मारने का जहर'', ''जहर से किस तरह मारे'', ''मौत किस तरह दें'', ''तकिये का इस्तेमाल कर किस तरह मारे'' 'सर्च' किया था।

उन्होंने बताया कि इसके बाद की गई पूछताछ में पटेल ने स्वीकार किया कि 10 अक्टूबर की रात को उसने पत्नी और बेटी को मारने के लिए खाने में चूहे वाला जहर मिला दिया था। अधिकारी के अनुसार पटेल ने पूछताछ में कबूला कि दोनों के जिंदा होने का पता चलने पर उसने पत्नी का हाथों से गला घोंटा और तकिये का इस्तेमाल कर बेटी का दम घोट दिया।

उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि पटेल ने वैवाहिक विवाद में पत्नी और बेटी की हत्या की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for killing wife and six-year-old daughter in Gujarat's Vadodara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे