एनआरआई बन तलाकशुदा महिलाओं के साथ ठगी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 30, 2021 20:42 IST2021-12-30T20:42:54+5:302021-12-30T20:42:54+5:30

Man arrested for cheating on divorced women by becoming NRI | एनआरआई बन तलाकशुदा महिलाओं के साथ ठगी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

एनआरआई बन तलाकशुदा महिलाओं के साथ ठगी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक व्यक्ति को प्रवासी भारतीय (एनआरआई) बनकर तलाकशुदा महिलाओं को शादी करने और वीजा दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया । पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान पुरूषोत्तम शर्मा के रूप में की गयी है । वह पंजाब का रहने वाला है । शर्मा और रोहिणी में रहने वाले उसके साथी कुलदीप सिंह ने अब तक 50 से अधिक महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की ।

उन्होंने बताया कि यह मामला सितंबर में प्रकाश में आया था, जब पश्चिम विहार की रहने वाली एक महिला ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पुलिस थाने से आरोपी के खिलाफ संपर्क किया।

पुलिस उपायुक्त (हवाई अड्डा)संजय कुमार त्यागी ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने मामले की जांच की और अमृतसर में शर्मा का पता लगाया तथ 21 दिसंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।

उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि शर्मा तीन बार शादी कर चुका है और उसके खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद कई अन्य पीड़िता भी सामने आईं और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for cheating on divorced women by becoming NRI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे