ममता बनर्जी ने अमर्त्य सेन की पारिवारिक संपत्ति को लेकर हालिया घटनाक्रम पर दुख जताया

By भाषा | Updated: December 25, 2020 22:59 IST2020-12-25T22:59:57+5:302020-12-25T22:59:57+5:30

Mamta Banerjee expressed grief over the recent development of Amartya Sen's family property | ममता बनर्जी ने अमर्त्य सेन की पारिवारिक संपत्ति को लेकर हालिया घटनाक्रम पर दुख जताया

ममता बनर्जी ने अमर्त्य सेन की पारिवारिक संपत्ति को लेकर हालिया घटनाक्रम पर दुख जताया

कोलकाता, 25 दिसंबर शान्तिनिकेतन में नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन की पारिवारिक संपत्ति से जुड़े हालिया घटनाक्रम को लेकर दुख व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को सेन को पत्र लिखा और उनके प्रति एकजुटता व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि वह ‘‘असहिष्णुता और अधिनायकवाद’’ के खिलाफ अपनी लड़ाई में उन्हें अपनी बहन और दोस्त समझें।

बनर्जी ने आरोपों को असत्य और अनुचित बताया।

विश्वभारती की जमीन पर सेन के कथित तौर पर अवैध कब्जे को लेकर पैदा हुए विवाद पर बोलते हुए, बनर्जी ने दावा किया कि प्रसिद्ध अर्थशास्त्री को उनके भाजपा विरोधी रुख के कारण अक्सर निशाना बनाया गया।

नोबेल पुरस्कार विजेता को लिखे अपने पत्र में, उन्होंने कहा कि विश्वभारती में ‘अतिक्रमण करने वाले’ कुछ लोगों ने शांतिनिकेतन में सेन की पारिवारिक संपत्तियों के बारे में आश्चर्यजनक और पूरी तरह से निराधार आरोप लगाना शुरू कर दिया है।

बनर्जी ने लिखा, "यह मुझे पीड़ा देता है, और मैं इस देश के बहुसंख्यवादियों की कट्टरता के खिलाफ आपकी लड़ाई में आपके साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करना चाहती हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamta Banerjee expressed grief over the recent development of Amartya Sen's family property

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे