ठळक मुद्देममता बनर्जी ने दिल्ली में आग लगने की घटना में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की दिल्ली में आग लगने से 43 श्रमिकों की मौत हो गई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में आग लगने की घटना में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि वह इस घटना से दुखी हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लगने से 43 श्रमिकों की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए। मुख्यमंत्री ने इस घटना में झुलसे लोगों के शीघ्र सेहतमंद होने की कामना भी की है।
बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘ दिल्ली में भीषण आग लगने की घटना से दुखी हूं। मृतकों के परिवारों और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं आग में झुलसे लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’