ममता ने पुलिस से, बीएसएफ की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा
By भाषा | Updated: December 7, 2021 20:39 IST2021-12-07T20:39:04+5:302021-12-07T20:39:04+5:30

ममता ने पुलिस से, बीएसएफ की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा
रायगंज (प बंगाल), सात दिसंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नगालैंड में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में 14 नागरिकों के मारे जाने के मद्देनजर मंगलवार को, पड़ोसी देशों की सीमाओं से सटे जिलों की पुलिस से कहा कि वे बीएसएफ की गतिविधियों पर नजर रखें।
उन्होंने पुलिस को यह निर्देश भी दिया कि सीमा सुरक्षा बल को उसके अधिकारक्षेत्र से बाहर जाकर कार्रवाई करने की अनुमति न दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था राज्य का विषय है।
यहां करनजोरा में उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों की एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि यह समस्या है… बीएसएफ कर्मी हमारे गांव में आ जाते हैं और फिर हमें परेशान किये जाने की शिकायतें मिलती हैं। वे पुलिस को बिना बताए कई स्थानों पर जाते हैं जो उनके अधिकारक्षेत्र से बाहर हैं।”
उन्होंने कहा, “नगालैंड में क्या हुआ यह सभी ने देखा है। विधानसभा चुनाव के दौरान बंगाल के सीतलकूची और हाल में कूचबिहार में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हुई थी… मैं ब्लॉक विकास अधिकारियों और निरीक्षक प्रभारियों से सचेत रहने को कहूंगी।”
बनर्जी, नगालैंड में चार और पांच दिसंबर को सुरक्षाबलों की गोलीबारी में 14 लोगों की जान जाने की घटना का हवाला दे रही थीं। मुख्यमंत्री, केंद्र सरकार द्वारा बीएसएफ के अधिकारक्षेत्र को बढ़ाने के निर्णय का भी विरोध करती रही हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।