ममता ने नगर निकाय प्रशासकों से और जिम्मेदारी लेने को कहा

By भाषा | Updated: December 7, 2021 20:42 IST2021-12-07T20:42:12+5:302021-12-07T20:42:12+5:30

Mamta asked municipal administrators to take more responsibility | ममता ने नगर निकाय प्रशासकों से और जिम्मेदारी लेने को कहा

ममता ने नगर निकाय प्रशासकों से और जिम्मेदारी लेने को कहा

रायगंज (पश्चिम बंगाल), सात दिसंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के विभिन्न नगर निकायों के प्रशासकों से अधिक जिम्मेदारी लेने और कड़ी मेहनत करने का आह्वान करते हुए मंगलवार को कहा कि लंबित नगरपालिका चुनाव जल्द ही कराए जाएंगे।

राज्य की 100 से अधिक नगरपालिकाओं और निगमों के निर्वाचित प्रतिनिधियों का पांच साल का कार्यकाल पिछले दो वर्षों में समाप्त हो गया, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण चुनाव नहीं हो सके। ये नागरिक निकाय राज्य सरकार द्वारा नियुक्त प्रशासकों द्वारा चलाए जाते हैं।

कोलकाता नगर निगम का चुनाव 19 दिसम्बर को निर्धारित है, जबकि 111 नगर निकायों के चुनाव की तारीख अभी निर्धारित नहीं है।

उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर के दो जिलों की प्रशासनिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए, बनर्जी ने कहा कि चुनाव दो से तीन महीने के भीतर होंगे।

बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं प्रशासकों से कहूंगी कि वे अधिक जिम्मेदारियां लें, क्योंकि चुनाव जल्द ही होंगे। हम अगले दो से तीन महीनों के भीतर चुनाव कराएंगे। मैं उन नगर निकायों के बारे में सोच रही हूं जहां चुनाव लंबित हैं।’’

इतना ही नहीं, उन्होंने माध्यमिक परीक्षा, पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परिषद परीक्षाओं, अन्य बोर्ड (सीबीएसई, आईसीएसई, आईएससी), संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई), और त्योहारों की निर्धारित तिथियों के बारे में भी पूछताछ की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावों की योजना इस तरह से बनाई जाएगी कि वे महत्वपूर्ण घटनाओं से मेल न खाएं। उन्होंने कहा, ‘‘गृह सचिव को इन तिथियों की एक सूची तैयार कर मुझे सौंपनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamta asked municipal administrators to take more responsibility

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे