पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हनुमान जयंती पर हिंसा को लेकर चेताया, दंगों की संभावना जताई

By रुस्तम राणा | Published: April 3, 2023 06:12 PM2023-04-03T18:12:14+5:302023-04-03T18:12:14+5:30

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, मैं अपने लोगों को 6 अप्रैल के लिए अलर्ट पर रखना चाहूंगी। हम बजरंगबली का सम्मान करते हैं। लेकिन उनके पास दंगों की योजना हो सकती है। हालांकि यहां उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

Mamata Banerjee warns against violence on Hanuman Jayanti | पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हनुमान जयंती पर हिंसा को लेकर चेताया, दंगों की संभावना जताई

पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हनुमान जयंती पर हिंसा को लेकर चेताया, दंगों की संभावना जताई

Highlightsमुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, मैं अपने लोगों को 6 अप्रैल के लिए अलर्ट पर रखना चाहूंगीकहा- हम बजरंगबली का सम्मान करते हैं, लेकिन उनके पास दंगों की योजना हो सकती है CM ने हुगली में हुई हिंसा के लिए रामनवमी रैली में भाग लेने वालों को जिम्मेदार ठहराया

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को हनुमान जयंती पर हिंसा को लेकर चेतावनी दी है। हनुमान जयंती 6 अप्रैल, गुरुवार को मनाई जाएगी। इसको लेकर सीएम ने अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए चेतावनी जारी की है। पूर्वी मिदनापुर के खेजुरी में एक बैठक के दौरान, ममता बनर्जी ने कहा कि जब वह बजरंगबली (भगवान हनुमान का दूसरा नाम) का सम्मान करती हैं, तो उन्हें चिंता थी कि रामनवमी पर पूरे भारत में हुई घटनाओं को देखते हुए दंगों की योजना हो सकती है।

उन्होंने किसी समूह का नाम लिए बिना कहा, "मैं अपने लोगों को 6 अप्रैल के लिए अलर्ट पर रखना चाहूंगी। हम बजरंगबली का सम्मान करते हैं। लेकिन उनके पास दंगों की योजना हो सकती है।" ममता बनर्जी ने हुगली के रिशरा में हाल की हिंसा की घटना का भी जिक्र किया और आगजनी के लिए रामनवमी रैली में भाग लेने वालों को जिम्मेदार ठहराया।

सीएम ने कहा, वे बिना अनुमति के रैलियां निकाल रहे हैं। वे जानबूझकर अल्पसंख्यक क्षेत्रों में प्रवेश कर रहे हैं। दीदी ने कहा कि उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कई परियोजनाएं चलाई हैं, लेकिन कुछ भाजपा से पैसा लेकर उन्हें नष्ट करने पर तुले हैं। सीएम ने कहा, मिदनापुर ने कभी किसी दंगाई को जन्म नहीं दिया। यह मातंगिनी हाजरा का जन्म स्थान है। 

उन्होंने कहा कि मैं अपने हिंदू भाइयों और बहनों को जिम्मेदारी देना चाहती हूं। रमजान के महीने में मुसलमानों पर जुल्म न हो। मेरे हिंदू भाई-बहन उनकी रक्षा करेंगे और गांव-गांव में उन्हें बचाएंगे। वे अल्पसंख्यक हैं। उन्हें न्याय मिलना चाहिए। उधर, भाजपा रामनवमी में और उसके बाद हुई हिंसा के लिए सीधे मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहरा रही है। भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने सीएम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मुसलमानों को हिंसा करने की खुली छूट दी। 

Web Title: Mamata Banerjee warns against violence on Hanuman Jayanti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे