"ममता बनर्जी समझ गई हैं, वो अकेले भाजपा से नहीं लड़ सकती हैं", सुकांत मजूमदार का इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले तृणमूल नेता पर हमला किया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 19, 2023 08:07 AM2023-12-19T08:07:26+5:302023-12-19T08:10:09+5:30

पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने आज नई दिल्ली में होने वाली विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी समझ में आ गया है कि उनमें अकेले भाजपा से लड़ने की क्षमता नहीं है।

"Mamata Banerjee has understood, she cannot fight BJP alone", Sukanta Majumdar attacks Trinamool leader ahead of India Alliance meeting | "ममता बनर्जी समझ गई हैं, वो अकेले भाजपा से नहीं लड़ सकती हैं", सुकांत मजूमदार का इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले तृणमूल नेता पर हमला किया

फाइल फोटो

Highlightsपश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी समझ चुकी हैं कि उनमें भाजपा के खिलाफ लड़ने की ताकत नहीं हैइसलिए ममता बनर्जी विपक्षी दलों के साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ गोलबंदी कर रही हैं

कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने आज नई दिल्ली में होने वाली विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी समझ में आ गया है कि उनमें अकेले भाजपा से लड़ने की क्षमता नहीं है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सुकांत मजूमदार ने कहा, "ममता बनर्जी को समझ आ गया है कि उनके भीतर बीजेपी से अकेले लड़ने के लिए अकेले क्षमता नहीं हैं। इसलिए वे सभी एक साथ मिलकर कोशिश कर रही हैं।"

इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आज होने वाली इंडिया ब्लॉक की बैठक 2024 के लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले विपक्षी दलों के बीच सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा के लिए होगी।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि सभी एक साथ होंगे। हमारे पास सीट-बंटवारे पर चर्चा करने का अवसर है। अधिकांश राजनीतिक दल सीट बंटवारे पर सहमत हो सकते हैं या फिर हो सकता है एक या दो सहमत नहीं हो सकते हैं। मेरा किसी के साथ न चलने का कोई आदर्श वाक्य या प्रतिशोध नहीं है।"

इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे में देरी के सवाल पर मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, "अभी कोई देर नहीं हुई है। देर आए दुरुस्त आए।"

यह पूछे जाने पर कि क्या वह पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ गठबंधन चाहती हैं। सीएम बनर्जी ने कहा कि अगर सबसे पुरानी पार्टी के पास वास्तविक चीजें हैं तो उन्हें कोई समस्या नहीं है।

उन्होंने कहा, "किसी को बिल्ली के गले में घंटी बांधनी चाहिए। अगर उनके पास वास्तविक चीजें हैं तो मुझे कोई समस्या नहीं है। लेकिन पश्चिम बंगाल में उनके पास केवल दो सीटें हैं लेकिन मैं बातचीत और चर्चा के लिए तैयार हूं।"

मालूम हो कि विपक्ष के महागठबंधन की चौथी बैठक आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाली है। जिसमें विभिन्न दलों के एजेंडे में सीट बंटवारे पर चर्चा होने की संभावना है।

Web Title: "Mamata Banerjee has understood, she cannot fight BJP alone", Sukanta Majumdar attacks Trinamool leader ahead of India Alliance meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे