ममता बनर्जी और शरद पवार कांग्रेस से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं : फडणवीस

By भाषा | Updated: December 2, 2021 17:29 IST2021-12-02T17:29:09+5:302021-12-02T17:29:09+5:30

Mamata Banerjee and Sharad Pawar want to keep distance from Congress: Fadnavis | ममता बनर्जी और शरद पवार कांग्रेस से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं : फडणवीस

ममता बनर्जी और शरद पवार कांग्रेस से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं : फडणवीस

मुंबई, दो दिसंबर भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार कांग्रेस से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं। बनर्जी ने बुधवार को पवार से मुलाकात की थी और इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से हमला बोला था।

उन्होंने कहा था कि अब कोई संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) नहीं है। फडणवीस ने यहां संवाददाताओं से कहा, “ममता बनर्जी और शरद पवार कांग्रेस से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं। ऐसा लगता है कि राष्ट्रीय स्तर के विपक्षी दलों में अंदरूनी झगड़े की स्थिति है।” महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “एक बार वे उससे निपट लें, उसके बाद हम देख पाएंगे कि कौन भाजपा के लिए चुनौती बन रहा है।”

फडणवीस ने कहा कि 2019 में विपक्ष ने भाजपा के विरुद्ध एक होने का प्रयास किया था लेकिन उसमें कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। उन्होंने कहा कि लोग इस प्रकार के गठबंधन पर भरोसा नहीं करते। उन्होंने कहा, “चाहे जो भी हो जाए नरेंद्र मोदी 2024 का चुनाव जीतेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamata Banerjee and Sharad Pawar want to keep distance from Congress: Fadnavis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे