मेजर जनरल दिनेश कुमार सिंह ने असम राइफल्स के एडीजी का कार्यभार संभाला

By भाषा | Updated: November 1, 2021 19:54 IST2021-11-01T19:54:56+5:302021-11-01T19:54:56+5:30

Major General Dinesh Kumar Singh takes over as ADG of Assam Rifles | मेजर जनरल दिनेश कुमार सिंह ने असम राइफल्स के एडीजी का कार्यभार संभाला

मेजर जनरल दिनेश कुमार सिंह ने असम राइफल्स के एडीजी का कार्यभार संभाला

शिलांग, एक नवंबर मेजर जनरल दिनेश कुमार सिंह ने सोमवार को असम राइफल्स के अतिरिक्त महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

मेजर जनरल सिंह 1990 में ‘ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स’ में कमीशन हुए थे। उन्होंने आज लैटकोर में असम राइफल्स के युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और अपने कनिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की। विज्ञप्ति में कहा गया कि मेजर जनरल सिंह सेना प्रमुख के ‘एड डी कैंप’ के तौर पर काम कर चुके हैं।

इसके अलावा वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे में प्रशिक्षक और एडजंटेन्ट तथा ब्राजील में रक्षा अताशे के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Major General Dinesh Kumar Singh takes over as ADG of Assam Rifles

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे