लाइव न्यूज़ :

मुख्य समाचार रात नौ बजे

By भाषा | Updated: August 25, 2021 21:15 IST

Open in App

बुधवार रात नौ बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं : दि69 मोदी प्रगति बैठकप्रधानमंत्री ने ‘प्रगति’ बैठक में की 1.26 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की समीक्षानयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 37वीं प्रगति बैठक की अध्यक्षता की और 14 राज्यों में 1.26 लाख करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की। दि28 अफगान भारत सीडीएसअफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे का अंदेशा था, जिस तेजी से हुआ उसने चौंकाया : सीडीएसनयी दिल्ली, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को कहा कि तालिबान के नियंत्रण वाले अफगानिस्तान से किसी भी संभावित आतंकवादी गतिविधि के भारत की तरफ आने पर सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने इसके साथ ही सुझाव दिया कि ‘क्वाड’ राष्ट्रों को आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक युद्ध में सहयोग बढ़ाना चाहिए। अर्थ66 सरकार -मुद्रास्फीतिखाद्य तेल, दालों से बढ़ी महंगाई, नई फसल आने पर नीचे आयेंगी कीमतें: सरकार मुंबई, वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि खाद्य तेल और दालों का मुद्रास्फीति बढ़ने में प्रमुख योगदान रहा है और बाजार में उनकी उपलब्धता बढ़ाने के लिए शुल्क कटौती के जरिए आपूर्ति बढ़ाने के उपाए किए गए हैं। प्रादे115 कश्मीर महबूबाभाईचारे, साम्प्रदायिक सौहार्द को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है: महबूबाश्रीनगर, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर महात्मा गांधी के धर्मनिरपेक्ष भारत में शामिल हुआ था जिसकी स्थापना भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द पर हुई थी, लेकिन अब इन्हें खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। दि58 अफगानिस्तान जयशंकर राबविदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रिटिश समकक्ष डोमिनिक राब से चर्चा की नयी दिल्ली, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष डोमिनिक राब के साथ अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण की पृष्ठभूमि में उस देश से जुड़े घटनाक्रम के बारे में चर्चा की। अर्थ59 सीतारमण- ऋण वृद्धियह कहना जल्दबाजी होगी कि ऋण मांग नहीं है, बैंक अक्टूबर से कर्ज अभियान शुरू करेंगे: सीतारमण मुंबई, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि ऋण की मांग कम है और उन्होंने ऋण वृद्धि में मदद की लिए बैंक अक्टूबर से जिलेवार विशेष अभियान शुरू करेंगे। दि65 मोदी एफआरपी किसानगन्ने का एफआरपी बढ़ाने के फैसला किसानों के हित में, चीनी मिल श्रमिक भी होंगे लाभान्वित: प्रधानमंत्रीनयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये विपणन सत्र के लिए गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) पांच रुपये बढ़ाकर 290 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले को बुधवार को किसानों के हित में लिया गया ‘‘महत्वपूर्ण’’ फैसला बताया और कहा कि इससे चीनी मिल से जुड़े श्रमिकों को भी लाभ होगा। प्रादे93 महाराष्ट्र लीड राणे नासिक मामले में नहीं होगी राणे की गिरफ्तारी: राज्य सरकार ने अदालत को बताया मुंबई, महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को बंबई उच्च न्यायालय को बताया कि वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी को लेकर नासिक में दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करेगी। वि37 चीन लीड तालिबानचीन, तालिबान के बीच काबुल में हुई पहली वार्ताबीजिंग, चीन के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद बीजिंग ने उसके साथ पहला कूटनीतिक संपर्क स्थापित किया है और दोनों पक्षों के बीच अब “सुगम एवं प्रभावी संवाद” है। वि34 पाकिस्तान पीओके राष्ट्रपति सुल्तान महमूद ने पीओके के राष्ट्रपति पद की शपथ ली इस्लामाबाद, वरिष्ठ राजनीतिज्ञ सुल्तान महमूद ने बुधवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। गत 17 अगस्त को विधानसभा द्वारा चुने जाने के बाद महमूद इस क्षेत्र के 28वें राष्ट्रपति बने। उन्हें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) द्वारा शीर्ष पद के लिए नामित किया गया था, जिसने 25 जुलाई को हुए चुनाव में जीत हासिल की थी।खेल38 खेल भारत लीड चायभारत 78 रन पर सिमटा, इंग्लैंड के चाय तक बिना विकेट खोए 21 रनलीड्स, जेम्स एंडरसन की अगुआई में तेज गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से इंग्लैंड ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को यहां भारत को पहली पारी में सिर्फ 78 रन पर समेट दिया। खेल35 खेल बैडमिंटन सुदिरमन ड्रॉभारत को सुदिरमन कप में मुश्किल ड्रॉनयी दिल्ली, भारत को आगामी सुदिरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुश्किल ग्रुप ए में शीर्ष वरीय और गत चैंपियन चीन, थाईलैंड और मेजबान फिनलैंड के साथ रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतवैष्णो देवी मेडिकल कालेज विवादः सीट को लेकर उमर अब्दुल्ला और भाजपा में ठनी?, पहले एमबीबीएस बैच एडमिशन को लेकर विवाद

भारतJammu-Kashmir:  कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों को मिली कामयाबी, घुसपैठ कर रहे 2 आतंकी ढेर

विश्वपठानों से निपटना पाक के लिए टेढ़ी खीर?, पाकिस्तान और अफगानिस्तान वार्ता नाकाम

भारतJ&K Rajya Sabha Polls: भाजपा के सत शर्मा ने मारी बाजी, विपक्षी दल पर लगे गंभीर आरोप, सीएम उमर अब्दुल्ला ने गुप्त बीजेपी समर्थकों की आलोचना की

भारतनगरोटा विधानसभा उपचुनावः देवयानी राणा के सामने 10 उम्मीदवार, 11 नवम्बर को मतदान, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के सामने कठिन चुनौती

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई