मुख्य समाचार शाम छह बजे

By भाषा | Updated: August 14, 2021 18:14 IST2021-08-14T18:14:55+5:302021-08-14T18:14:55+5:30

main news at 6 pm | मुख्य समाचार शाम छह बजे

मुख्य समाचार शाम छह बजे

नयी दिल्ली, 14 अगस्त शनिवार शाम छह बजे तक भाषा की अलग-अलग फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि33 मोदी लीड बंटवारा

चौदह अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की कि 14 अगस्त को लोगों के संघर्षों एवं बलिदान की याद में अब 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। मोदी ने साथ ही कहा कि बंटवारे के दर्द को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

दि20 कांग्रेस राहुल दूसरीलीड ट्विटर

कांग्रेस, राहुल, अन्य नेताओं के ट्विटर अकाउंट बहाल

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को अस्थायी रूप से बंद (लॉक) किये जाने के कारण खड़े हुए विवाद के करीब एक सप्ताह बाद इस माइक्रोब्लॉगिंग मंच ने शनिवार को राहुल गांधी, पार्टी और उसके कई वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट को बहाल (अनलॉक) कर दिया।

प्रादे43 जेईएम मॉड्यूल

सुरक्षा बलों ने जैश- ए- मोहम्मद के चार आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

जम्मू, सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार करके जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है जिसे यहां स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक वाहन में आईईडी लगाकर हिंसा को अंजाम देने का काम सौंपा गया था। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।

दि8 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के के 38,667 नए मामले, 478 और मरीजों की मृत्यु

नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 38,667 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 3,21,56,493 हो गई। वहीं, 478 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 4,30,732 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़े में यह जानकारी दी गई।

दि14 पर्यावरण रामसर स्थल

रामसर सूची में चार और भारतीय स्थलों को शामिल किया गया

नयी दिल्ली, हरियाणा के दो एवं गुजरात के दो यानी कुल चार और भारतीय स्थलों को ‘रामसर संधि’ के तहत अंतरराष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमियों के तौर पर मान्यता दी गई है और देश में अब इस प्रकार के स्थलों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है।

दि25 दिवस वीरता लद्दाख पदक

लद्दाख में चीनी पीएलए का बहादुरी से मुकाबला करने के लिए आईटीबीपी के 20 जवानों को पदक

नयी दिल्ली, भारत-चीन के बीच स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की रक्षा में तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 20 कर्मियों को पिछले साल पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में दोनों देशों की सेनाओं के बीच गतिरोध और संघर्ष के दौरान बहादुरी प्रदर्शित करने के लिए वीरता पदक से सम्मानित किया गया है।

प्रादे20 उप्र आईपीएस विधानसभा चुनाव

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने की योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा

लखनऊ,भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने शनिवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ खड़े होंगे।

प्रादे22 असम उल्फा संघर्षविराम

उल्फा (आई) ने संघर्ष विराम अगले तीन महीने के लिए बढ़ाया

गुवाहाटी, प्रतिबंधित संगठन उल्फा (इंडीपेंडेंट) ने इस साल मई में घोषित एकतरफा संघर्षविराम को शनिवार को अगले तीन महीने के लिए बढ़ाने की घोषणा की क्योंकि राज्य में कोविड-19 की स्थिति में सुधार होना अभी बाकी है।

प्रादे33 हिमाचल भूस्खलन

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन स्थल से छह और शव बरामद, मृतक संख्या बढ़कर 23 हुई

शिमला, हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन स्थल से छह और शव बरामद किए जाने के बाद बचाव और तलाशी अभियान के चौथे दिन शनिवार को मृतक संख्या बढ़कर 23 हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वि33 अफगान तालिबान दूसरी लीड हमला

अफगानिस्तान: तालिबान ने काबुल के निकट प्रांत पर किया कब्जा, उत्तरी शहर पर किया हमला

काबुल, तालिबान ने शनिवार तड़के काबुल के दक्षिण में स्थित एक प्रांत पर कब्जा कर लिया और देश के उत्तर में स्थित अहम शहर मजार-ए-शरीफ पर चौतरफा हमला शुरू कर दिया। अफगान अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वि10 अमेरिका अफगानिस्तान सैनिक

अमेरिका ने दूतावासकर्मियों को अफगानिस्तान से निकालने का अभियान तेज किया

वाशिंगटन,अफगानिस्तान में तालिबान के तेजी से पैर पसारने के बीच वहां से अमेरिकी राजनयिकों और उनके हजारों अफगान सहयोगियों को हवाई मार्ग से निकालने के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए अमेरिका की मरीन बटालियन के कुछ बल सप्ताहांत में काबुल पहुंच गए हैं।

राष्ट्र वि7 यूएनजीए मोदी संबोधन

मोदी संयुक्त राष्ट्र जा कर 25 सितंबर को कर सकते हैं यूएनजीए सत्र को संबोधित

संयुक्त राष्ट्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के उच्च स्तरीय वार्षिक सत्र को 25 सितंबर को व्यक्तिगत रूप से संबोधित करने की उम्मीद है। संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी वक्ताओं की अनंतिम सूची में उनका नाम शामिल है।

अर्थ9 ईडी कुर्क गुजरात मैरीटाइम

ईडी ने गुजरात सामुद्रिक बोर्ड घोटाले में भारत-नॉर्वे संयुक्त उद्यम कंपनी की संपत्तियां कुर्क कीं

नयी दिल्ली,प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित गुजरात सामुद्रिक बोर्ड घोटाले से जुड़े धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के एक मामले में एक भारत-नॉर्वे संयुक्त उद्यम कंपनी की 134 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां कुर्क की हैं।

अर्थ10 न्यायालय आम्रपाली

न्यायालय ने आम्रपाली के 9,500 फ्लैटों की बुकिंग रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की, दोबारा बेचे जाएंगे

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने आम्रपाली परियोजना के उन 9,500 से अधिक फ्लैटों की बुकिंग रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिन पर कोई दावा नहीं किया गया है या जिन्हें फर्जी व्यक्तियों के नाम पर बुक किया गया है या जो बेनामी संपत्ति हैं। इससे अटकी परियोजनाओं के वित्तपोषण में मदद मिलेगी।

खेल16 खेल निशानेबाजी ओलंपिक क्वालीफिकेशन

भविष्य में निशानेबाजी विश्व कप से नहीं मिलेगा ओलंपिक कोटा

नयी दिल्ली, निशानेबाजी विश्व कप से मिलने वाला ओलंपिक कोटा हो सकता है कि निकट भविष्य में देखने को नहीं मिले क्योंकि अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) केवल विश्व चैम्पियनशिप और महाद्वीपीय टूर्नामेंट तक ही कोटा स्थान सीमित करने पर विचार कर रहा है।

द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:

वि23 इंटरनेट आर्काइव

वेब पर मौजूद चीजों को गायब होने से बचाने के लिए इंटरनेट आर्काइव 25 वर्षों से संघर्ष कर रहा है

(के हैरिस, लाइब्रेरियन/आर्काइविस्ट, डेटन विश्वविद्यालय; सी बीस, डीर, कलेक्शंस, संग्रह रणनीतियां और सेवाएं, डेटन विश्वविद्यालय; एस श्रेफ्लर, कलेक्शंस लाइब्रेरियन/आर्काइविस्ट, डेटन विश्वविद्यालय)

डेटन (अमेरिका), इस साल इंटरनेट आर्काइव 25 साल का हो गया। यह वेबैक मशीन के माध्यम से इंटरनेट को संग्रहित करने में अपनी अग्रणी भूमिका के लिए जाना जाता है, जो उपयोगकर्ताओं को यह देखने की अनुमति देता है कि वेबसाइट अतीत में कैसी दिखती थीं।

वि14 वायरस टीका हिचकिचाहट किस्से

क्या हमें टीकों पर संदेह करने वालों की कहानियां बतानी चाहिए जिनकी कोविड-19 से मौत हुई

(निक चेटर, यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक)

कोवेंट्री (ब्रिटेन), जैसे-जैसे टीके लगवाना कम होने लगा है, ऐसे लोगों की कहानियां सामने आने लगी हैं, जिन्होंने टीका लगवाने से मना किया था और अंतत: उन्हें गहन देखभाल कक्ष (आईसीयू) में रखने की नौबत आ गई थी और उन्हें इस बात का अफसोस था कि उन्होंने टीका नहीं लगवाया और बाद में उनकी मौत हो गई। चेतावनी देने वाले ये किस्से निश्चित तौर पर ध्यान खींचने वाले हैं लेकिन क्या इन्हें प्रकाशित या प्रसारित करना सही है?

वि9 स्वास्थ्य मधुमेह सुधार

टाइप 2 मधुमेह: एक से अधिक प्रकार के आहार से बीमारी से छुटकारा पाने में मिल सकती है मदद

(एस्टन यूनिवर्सिटी के एस्टन मेडिकल स्कूल में एविडेंस-बेस्ड मेडिसिन एंड न्यूट्रिशन के लीड डुआने मेलर, यूसीएल के रिसर्च फेलो एवं लेक्चरर डॉ एड्रियन ब्राउन)

लंदन, अभी तक टाइप 2 मधुमेह का प्रबंधन मुख्य रूप से जोखिम वाले कारकों - जैसे उच्च रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल और रक्त शर्करा (ग्लूकोज) के स्तरों को नियंत्रित करके और आमतौर पर दवाएं लेकर किया जाता था। लेकिन इससे मधुमेह के मूल कारण - हार्मोन इंसुलिन से रक्त शर्करा को प्रभावी ढंग से नियंत्रित नहीं कर पाने संबंधी समस्याएं दूर नहीं होती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: main news at 6 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे