महाराष्ट्र चुनाव में उतरे थे चार पूर्व पुलिसकर्मी, भाजपा उम्मीदवार छोड़कर बाकी सब को करना पड़ा हार का सामना

By भाषा | Updated: October 24, 2019 20:26 IST2019-10-24T20:26:06+5:302019-10-24T20:26:06+5:30

शिवसेना के टिकट पर नालासोपारा सीट से चुनाव लड़े प्रदीप शर्मा को 34,000 मतों के अंतर से हार मिली। वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) उम्मीदवार शमशेर पठान को मुंबादेवी तथा वीबीए के ही उम्मीदवार गौतम गायकवाड़ को वर्ली सीट से हार का सामना करना पड़ा। 

Maharastra assembly elections: Victory of a former policeman, defeat of three | महाराष्ट्र चुनाव में उतरे थे चार पूर्व पुलिसकर्मी, भाजपा उम्मीदवार छोड़कर बाकी सब को करना पड़ा हार का सामना

पाडवी ने 21 अक्टूबर को हुए चुनाव से कुछ दिन पहले इस्तीफा दे दिया था।

Highlightsभाजपा उम्मीदवार पूर्व पुलिस निरीक्षक राजेश पाडवी को जीत तीन अन्य पूर्व पुलिस अधिकारियों को हार का सामना करना पड़ा।

 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बृहस्पतिवार को भाजपा उम्मीदवार पूर्व पुलिस निरीक्षक राजेश पाडवी को जीत हासिल हुई जबकि तीन अन्य पूर्व पुलिस अधिकारियों को हार का सामना करना पड़ा। पाडवी ने 21 अक्टूबर को हुए चुनाव से कुछ दिन पहले इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे से पहले वह उपनगरीय अंधेरी पुलिस थाने में तैनात थे।

उन्होंने उत्तरी महाराष्ट्र के अपने गृह जिले नंदुरबार की शहादा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा। पाडवी ने कांग्रेस उम्मीदवार पदमाकर वाल्वी को 7,000 से अधिक मतों से हराया। इससे पहले 2014 के विधानसभा चुनाव में राजेश पाडवी के पिता उदयसिंह पाडवी ने भाजपा के टिकट पर ही वाल्वी को 719 मतों के बेहद कम अंतर से हराया था।

चुनाव हारने वाले सेवानिवृत पुलिस अधिकारियों में 'मुठभेड़ विशेषज्ञ' शिवसेना उम्मीदवार प्रदीप शर्मा, पूर्व एसीपी शमशेर खान पठान, सेवानिवृत पुलिस निरीक्षक गौतम गायकवाड़ शामिल हैं। शिवसेना के टिकट पर नालासोपारा सीट से चुनाव लड़े प्रदीप शर्मा को 34,000 मतों के अंतर से हार मिली। वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) उम्मीदवार शमशेर पठान को मुंबादेवी तथा वीबीए के ही उम्मीदवार गौतम गायकवाड़ को वर्ली सीट से हार का सामना करना पड़ा। 

Web Title: Maharastra assembly elections: Victory of a former policeman, defeat of three

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे