महाराष्ट्र के स्वास्थ्य एवं मेडिकल शिक्षा विभाग को बजट में मिलना चाहिए सात फीसदी : मंत्री
By भाषा | Updated: February 15, 2021 16:41 IST2021-02-15T16:41:48+5:302021-02-15T16:41:48+5:30

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य एवं मेडिकल शिक्षा विभाग को बजट में मिलना चाहिए सात फीसदी : मंत्री
औरंगाबाद, 15 फरवरी महाराष्ट्र के मंत्री अमित देशमुख ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार को आगामी बजट में स्वास्थ्य एवं मेडिकल शिक्षा विभाग के लिए अपने कोषों का कम से कम सात फीसदी आवंटन करना चाहिए।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह मांग मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार तक पहुंचा दी गयी है और राज्य मंत्रिमंडल ने इस पर चर्चा भी की है।
देशमुख ने कहा, ‘‘ पिछले साल स्वास्थ्य एवं मेडिकल शिक्षा विभाग को 3.5 फीसदी आवंटन किया गया था। इस बार इसे सात फीसदी कर दिया जाना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।