महाराष्ट्र : वैद्यनाथ मंदिर ट्रस्ट को धमकी भरा पत्र मिला, जांच शुरू

By भाषा | Published: November 27, 2021 04:14 PM2021-11-27T16:14:37+5:302021-11-27T16:14:37+5:30

Maharashtra: Vaidyanath Temple Trust receives threat letter, investigation begins | महाराष्ट्र : वैद्यनाथ मंदिर ट्रस्ट को धमकी भरा पत्र मिला, जांच शुरू

महाराष्ट्र : वैद्यनाथ मंदिर ट्रस्ट को धमकी भरा पत्र मिला, जांच शुरू

बीड (महाराष्ट्र), 27 नवंबर जिले के पर्ली स्थित भगवान वैद्यनाथ मंदिर ट्रस्ट को धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मंदिर को आरडीएक्स विस्फोट से ध्वस्त नहीं करने के एवज में 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाली यह चिट्ठी ट्रस्ट के सचिव राजेश देशमुख को मिली। यह चिट्ठी स्थानीय डाकखाने से मंदिर को आने वाली चिट्ठियों में शामिल थी। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि चिट्ठी के अंत में नांदेड के एक व्यक्ति का नाम, पता और मोबाइल नंबर दिया हुआ है। पुलिस जानकारी का सत्यापन करा रही है।

जिले के प्रभारी मंत्री धनंजय मुंडे ने चिट्ठी के संबंध में ट्वीट किया और बताया कि इसकी सूचना राज्य के गृह मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल और राज्य के पुलिस महानिदेशक तथा अन्य पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के लिहाज से दे दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Vaidyanath Temple Trust receives threat letter, investigation begins

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे