महाराष्ट्र: परली थर्मल पावर स्टेशन में कोयले का दो दिन का बफर स्टॉक बचा है: अधिकारी

By भाषा | Updated: October 6, 2021 19:58 IST2021-10-06T19:58:49+5:302021-10-06T19:58:49+5:30

Maharashtra: Two days buffer stock of coal left at Parli thermal power station: Officials | महाराष्ट्र: परली थर्मल पावर स्टेशन में कोयले का दो दिन का बफर स्टॉक बचा है: अधिकारी

महाराष्ट्र: परली थर्मल पावर स्टेशन में कोयले का दो दिन का बफर स्टॉक बचा है: अधिकारी

औरंगाबाद, छह अक्टूबर महाराष्ट्र के बीड जिले के परली थर्मल पावर स्टेशन में आपूर्ति कम होने के कारण कोयले का केवल दो दिन का बफर स्टॉक बचा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

परली थर्मल पावर प्लांट महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (महाजेनको) के कोयला आधारित बिजली संयंत्रों में से एक है। इसमें आमतौर पर आठ से दस दिनों का कोयले का बफर स्टॉक होता है।

बिजली संयंत्र के अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि इस संयंत्र को एक दिन में करीब 6,000 टन कोयले की जरूरत होती है, लेकिन कोयले का मौजूदा भंडार करीब 4,000 टन है।

मुख्य अभियंता मोहन अव्हाड ने कोयले की दैनिक जरूरत के बारे में कहा कि परली थर्मल पावर स्टेशन को आवश्यक बिजली उत्पादन के लिए डेढ़ रैक कोयले की आवश्यकता होती है, जो लगभग 6,000 टन है।

उन्होंने कहा, ''फिलहाल हमें हर दिन 4,000 टन कोयला मिल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Two days buffer stock of coal left at Parli thermal power station: Officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे