शिवसेना नेता ने बीजेपी को दी धमकी, कहा- जो तोड़-फोड़ का प्रयास करेगा हम उसकी मुंडी तोड़ देंगे

By रामदीप मिश्रा | Updated: November 25, 2019 20:58 IST2019-11-25T20:58:44+5:302019-11-25T20:58:44+5:30

महाराष्ट्रः मुंबई के होटल ग्रांड हयात में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस तीनों दलों ने 162 विधायकों का बहुमत होने का दावा किया है। साथ ही साथ विधायकों को शपथ दिलवाई गई है।

Maharashtra: Shiv Sena MLA Abdul Sattar controversial statement over hours trading | शिवसेना नेता ने बीजेपी को दी धमकी, कहा- जो तोड़-फोड़ का प्रयास करेगा हम उसकी मुंडी तोड़ देंगे

Photo ANI

Highlightsमुंबई के ग्रांड हयात होटल में सोमवार (25 नवंबर) देर शाम शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस ने विधायकों की परेड करवाई गई।शिवसेना विधायक ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को चेतावनी दे दी।

मुंबई के ग्रांड हयात होटल में सोमवार (25 नवंबर) देर शाम शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस ने विधायकों की परेड करवाई गई, जिसके बाद शिवसेना विधायक ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को चेतावनी दे दी। उन्होंने कहा कि अगर वह तोड़-फोड़ की राजनीति करेंगे तो हम उनकी मुंडी तोड़ देंगें।

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार ने कहा कि आज हमारे साथ 162 विधायक हैं। अगर बीजेपी के पास हैं तो उन्हें बताना चाहिए। जो तोड़-फोड़ का प्रयास करेगा हम उसकी मुंडी तोड़ देंगे। 


वहीं, एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है, 'बीजेपी के पास अभी भी अपना सम्मान बचाने का मौका है। तोड़-फोड़ पर अगर उतर आई बीजेपी तो हम भी उसका जवाब देंगे। अजित पवार हमारी पार्टी का हिस्सा हैं, वह पवार परिवार का हिस्सा हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि वह एनसीपी में वापस आएं और अपनी गलती स्वीकार करें। 

होटल ग्रांड हयात में तीनों दलों ने 162 विधायकों का बहुमत होने का दावा किया है। साथ ही साथ विधायकों को शपथ दिलवाई गई है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने शनिवार सुबह ऐसे समय में सरकार बनाई जब कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के बीच सरकार के गठन को लेकर अंतिम चरण में चर्चा हो रही थी। बीजेपी के नेता देवेंद्र फड़नवीस ने दूसरी बार शपथ ली। वहीं, अजित पवार ने राज्य के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

गौरतलब है कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के 24 अक्टूबर को घोषित चुनाव नतीजों में कोई भी पार्टी पूर्ण बहुमत के लिए जरूरी 145 सीटें हासिल नहीं कर पाई। बीजेपी को 105 सीटों पर जीत मिली, जबकि शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं। 

गठबंधन कर चुनाव लड़ी बीजेपी और शिवसेना को बहुमत तो मिला लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान के चलते वे मिलकर सरकार नहीं बना पाईं। बीजेपी और शिवसेना के अलग-अलग रास्ते अख्तियार करने के बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के पास पहुंची और सरकार बनाने की हर कोशिश कर रही है। 

Web Title: Maharashtra: Shiv Sena MLA Abdul Sattar controversial statement over hours trading

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे