महाराष्ट्र : सहकर्मी की हत्या के आरोप में सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 27, 2021 19:03 IST2021-02-27T19:03:19+5:302021-02-27T19:03:19+5:30

Maharashtra: Security guard arrested for killing coworker | महाराष्ट्र : सहकर्मी की हत्या के आरोप में सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

महाराष्ट्र : सहकर्मी की हत्या के आरोप में सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

ठाणे (महाराष्ट्र), 27 फरवरी नवी मुंबई के तुरभे एमआईडीसी इलाके में स्थित एक कंपनी के 37 वर्षीय सुरक्षा गार्ड को अपने सहकर्मी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

वशी के पुलिस उपायुक्त सुरेश मेंगडे ने शनिवार को बताया कि विनोद पाटिल (48) का शव 12 फरवरी को कंपनी परिसर के भीतर से मिला था। इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी।

उन्होंने बताया, ‘‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि पाटिल की हत्या ठोस और बिना धार वाले वस्तु से हमला करके की गई है और उसके कपाल पर जख्म हैं।’’

जांच में पता चला कि पाटिल को शराब पीने की आदत थी और वह अकसर कमरे को गंदा कर देता था जिससे कमरे में साथ रहने वाला भानुसिंह तोमर (आरोपी) नाराज रहता था।

अधिकारी ने बताया कि इसी कारण तोमर ने पाटिल की हत्या की योजना बनायी और वारदात को अंजाम दिया।

उसके खिलाफ भादंसं की धारा 302 (हत्या) में मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Security guard arrested for killing coworker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे