महाराष्ट्र: संजय राउत ने कहा-अजित पवार ने दिया इस्तीफा, अगले पांच साल तक उद्धव ठाकरे होंगे CM

By स्वाति सिंह | Published: November 26, 2019 03:20 PM2019-11-26T15:20:41+5:302019-11-26T15:22:47+5:30

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में बगावत कर बीजेपी का समर्थन करने वाले अजित पवार ने मंगलवार को उप-मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

Maharashtra: Sanjay Raut said - Ajit Pawar resigns, Uddhav Thackeray will be CM for next five years | महाराष्ट्र: संजय राउत ने कहा-अजित पवार ने दिया इस्तीफा, अगले पांच साल तक उद्धव ठाकरे होंगे CM

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बागी नेता अजित पवार ने 23 नवंबर की सुबह को बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया था।

Highlightsअगले पांच साल तक उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री रहेंगे। अजित पवार ने मंगलवार को उप-मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है

अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद शिवसेना नेता संजय राउत कहा कि अगले पांच साल तक उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री रहेंगे। राउत ने कहा 'अजित दादा ने इस्तीफा दे दिया है और वह हमारे साथ हैं। उद्धव ठाकरे 5 साल तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री  बने रहेंगे।'

बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में बगावत कर बीजेपी का समर्थन करने वाले अजित पवार ने मंगलवार को उप-मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा देवेंद्र फड़नवीस को सौंपा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को अजित पवार ने शरद पवार से भी मुलाकात की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल मौजूद थे। बैठक में अजित पवार से कहा गया कि वापस आ जाएं। उनसे कहा गया कि इस्तीफा दे दें या कल विधानसभा की बैठक से बाहर रहें। सूत्रों ने बताया कि अगर अजित पवार ऐसा नहीं करते हैं तो एनसीपी के पास आप्शन बी तैयार है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बागी नेता अजित पवार ने 23 नवंबर की सुबह को बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया था। इसके बाद उन्होंने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। राज्यपाल ने देवेंद्र फड़नवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी। राज्यपाल के फैसले को कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। सुप्रीम कोर्ट ने कल तक फ्लोर टेस्ट कराए जाने का आदेश दिया। इस बीच अजित पवार ने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Web Title: Maharashtra: Sanjay Raut said - Ajit Pawar resigns, Uddhav Thackeray will be CM for next five years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे