महाराष्ट्र : रिलायंस जियो ने केडीएमसी को संपत्ति कर के रूप में 11 करोड़ रुपये का भुगतान किया
By भाषा | Updated: September 18, 2021 18:00 IST2021-09-18T18:00:44+5:302021-09-18T18:00:44+5:30

महाराष्ट्र : रिलायंस जियो ने केडीएमसी को संपत्ति कर के रूप में 11 करोड़ रुपये का भुगतान किया
ठाणे, 18 सितंबर संचार कंपनी रिलायंस जियो ने कल्याण डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) को संपत्ति कर के रूप में 11 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
नगर निगम की विज्ञप्ति में कहा गया है कि शुक्रवार को कंपनी के एक अधिकारी ने केडीएमसी आयुक्त विजय सूर्यवंशी को भुगतान राशि सौंप दी। केडीएमसी की जनसंपर्क अधिकारी माधुरी फोफले ने एक बयान में कहा, ‘‘केडीएमसी द्वारा दी गई पांच प्रतिशत रियायत का लाभ उठाकर कंपनी ने इस साल अप्रैल और अगस्त के बीच संपत्ति कर के रूप में 160.64 करोड़ रुपये का भुगतान किया। पिछले साल का कलेक्शन 110.22 करोड़ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।