महाराष्ट्र: अवैध पाकिस्तानी-बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ राज ठाकरे मुंबई में आज निकालेंगे मार्च  

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 9, 2020 10:14 IST2020-02-09T10:14:17+5:302020-02-09T10:14:17+5:30

अमित ठाकरे को पिछले हफ्ते एमएनएस के महाधिवेशन में 'नेता' के रूप में औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया था। इस 'महामोर्चे' में मनसे के हजारों कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

Maharashtra: Raj Thackeray to march against illegal Pakistani-Bangladeshi infiltrators in Mumbai today caa nrc npr | महाराष्ट्र: अवैध पाकिस्तानी-बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ राज ठाकरे मुंबई में आज निकालेंगे मार्च  

राज ठाकरे आज मुंबई में रैली करेंगे

Highlightsयह जुलूस हिंदू जिमखाना से शुरू होगा और मरीन ड्राइव से होते हुए दक्षिणी मुंबई स्थित आजाद मैदान में समाप्त होगा।इस जुलूस के मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन कानून के बनने के बाद जहां मुंबई समेत देशभर में इस कानून का विरोध हो रहा है। वहीं, इस कानून के समर्थन में और अवैध पाकिस्तानी-बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने के लिए आज मनसे प्रमुख राजठाकरे मुंबई में अपने बेटे अमित ठाकरे के साथ मिलकर एक मार्च निकालेंगे। 

अमित ठाकरे को पिछले हफ्ते एमएनएस के महाधिवेशन में 'नेता' के रूप में औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया था। इस 'महामोर्चे' में मनसे के हजारों कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है। यह जुलूस हिंदू जिमखाना से शुरू होगा और मरीन ड्राइव से होते हुए दक्षिणी मुंबई स्थित आजाद मैदान में समाप्त होगा, जहां ठाकरे जनसभा को संबोधित करेंगे।

इस जुलूस के मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इससे पहले मुंबई पुलिस ने मनसे को मुस्लिम बहुल दक्षिण-मध्य मुंबई में मोहम्मद अली रोड से जुलूस निकालने की अनुमति देने से मना कर दिया था। 

मुंबई पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'स्थानीय पुलिस के अलावा राज्य रिजर्व पुलिस बल, दंगा रोधी पुलिस, त्वरित कार्य बल, बम निरोधक दस्ता और 600 अतिरिक्त पुलिसकर्मी मोर्चे के मार्ग पर तैनात किए जाएंगे।' उन्होंने कहा कि भीड़ में सादे कपड़ों में भी पुलिस तैनात रहेगी और ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगी। एमएनएस ने प्रचार के लिए टीजर लॉन्च किया है।

पार्टी ने हालांकि स्पष्ट किया है कि यह जुलूस सीएए-एनआरसी-एनपीआर के समर्थन में नहीं, बल्कि देश में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी-बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ है। 

Web Title: Maharashtra: Raj Thackeray to march against illegal Pakistani-Bangladeshi infiltrators in Mumbai today caa nrc npr

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे