लाइव न्यूज़ :

Maharashtra Politics News: पहचान बदलकर दिल्ली जाने की खबरें झूठी, मुझे कहीं जाना है तो खुलेआम जाऊंगा, डरने की जरूरत नहीं, पवार ने कहा- सही साबित हो तो राजनीति नहीं करूंगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 2, 2024 16:58 IST

Maharashtra Politics News Assembly Elections 2024: शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के नेताओं ने उन पर निशाना साधा।

Open in App
ठळक मुद्देMaharashtra Politics News Assembly Elections 2024: बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।Maharashtra Politics News Assembly Elections 2024: खिलाफ आरोप लगाने वालों को राजनीति छोड़ देनी चाहिए।Maharashtra Politics News Assembly Elections 2024: राष्ट्रीय राजधानी में अमित शाह के साथ कुछ बैठकें की थीं।

Maharashtra Politics News Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए पहचान बदलकर नयी दिल्ली जाने की खबर सही साबित हो जाती है तो वह राजनीति छोड़ देंगे। अजित पवार ने कहा कि लेकिन अगर खबर गलत पाई जाती है, तो उनके खिलाफ आरोप लगाने वालों को राजनीति छोड़ देनी चाहिए।

उपमुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। मीडिया के एक धड़े में प्रकाशित खबरों में दावा किया गया है कि हाल में आयोजित एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान अजित पवार ने कहा था कि उन्होंने दोनों दलों के बीच गठबंधन पर राष्ट्रीय राजधानी में अमित शाह के साथ कुछ बैठकें की थीं।

उस बातचीत के दौरान अजित पवार ने कथित तौर पर कहा, ‘‘मैं उन बैठकों में भाग लेने के लिए दिल्ली जाते समय हवाई यात्रा के दौरान मास्क और टोपी पहनता था। हवाई यात्रा के लिए मैंने अपना नाम भी बदल लिया था।’’ अजित के कथित बयानों को आधार बनाकर शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के नेताओं ने उन पर निशाना साधा।

हालांकि, शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में अजित ने कहा कि वह कुछ भी छिपाकर राजनीति नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोकतंत्र में काम करने वाला कार्यकर्ता हूं। मुझे कुछ भी छिपाकर राजनीति करने की आदत नहीं है। हालांकि, हमें विरोधियों द्वारा फर्जी बयानों और झूठी खबरों के जरिये बदनाम किया गया है।’’

अजित ने कहा कि उनके विरोधी सरकार द्वारा लागू की जा रही अच्छी योजनाओं से बौखला गए हैं, इसलिए वे इस तरह की बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पहचान बदलकर मेरे दिल्ली जाने की खबरें झूठी हैं। अगर मुझे कहीं जाना है तो मैं खुलेआम जाऊंगा। मुझे किसी से डरने की जरूरत नहीं है। अगर पहचान बदलकर जाने की खबरें सही साबित होती हैं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।’’

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन अगर खबर गलत पाई जाती है तो बिना किसी सबूत या तथ्य के आरोप लगाने वालों को राजनीति छोड़ देनी चाहिए।’’ अजित ने कहा, ‘‘जब यह सब हुआ तब मैं महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष का नेता था। हर कोई मुझे पहचानता है, इसलिए ऐसा होना असंभव है। वर्तमान में जो कुछ भी चल रहा है, वह गलत है। इन खबरों का कोई आधार या सबूत नहीं है।’’ पवार ने शिवसेना नेता संजय राउत का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘इस समय राज्य में मुझे बदनाम करने की कोशिशें चल रही हैं। अनाप-शनाप बातें करने वालों की संख्या बढ़ गई है।’’ भाषा आशीष देवेंद्र देवेंद्र

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019BJPराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीअजित पवारशरद पवार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की