महाराष्ट्र: भिवंडी में बिजली के तार के संपर्क में आने से नौ लोग जख्मी
By भाषा | Updated: December 27, 2020 19:40 IST2020-12-27T19:40:34+5:302020-12-27T19:40:34+5:30

महाराष्ट्र: भिवंडी में बिजली के तार के संपर्क में आने से नौ लोग जख्मी
ठाणे, 27 दिसंबर ठाणे के भिवंडी में एक कंपनी के नौ मजदूर बिजली के तार के संपर्क में आने के बाद जलने से जख्मी हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पदघा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार सुबह वाशेरे इलाके में कंपनी के गोदाम में हुई और सभी नौ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।
अधिकारी ने कहा कि घायलों के बयान दर्ज करने के लिए उन्होंने एक टीम भेजी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।