महाराष्ट्र : ठाणे जिला में नौ अपराधी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 29, 2021 20:02 IST2021-06-29T20:02:36+5:302021-06-29T20:02:36+5:30

महाराष्ट्र : ठाणे जिला में नौ अपराधी गिरफ्तार
ठाणे (महाराष्ट्र), 29 जून महाराष्ट्र के ठाणे जिला के भिवंडी संभाग में अपराध की अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ये गिरफ्तारियां चोरी, मादक पदार्थ की तस्करी के मामलों में की है और करीब 12 लाख रुपये से अधिक मूल्य का चोरी का माल जब्त किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। पुलिस ने चोरी के मामलों, मोटरसाइकिलों की चोरी, डकैती आदि अपराध के अन्य मामलों को सुलझाने का दावा किया।
अधिकारी ने बताया कि 26 जून को शांति नगर पुलिस ने टेमघर इलाके में आभूषण की एक दुकान में लूट की साजिश को नाकाम कर दिया था और तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनके पास से धारदार हथियार और बंदूकें बरामद की थीं। पुलिस ने बताया कि अन्य चार आरोपियों के पास से एक लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किये गये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।