Maharashtra New CM News: महाराष्ट्र में महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि गठबंधन के घटक दलों के नेता बैठक करके तय करेंगे कि पांच दिसंबर को सिर्फ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शपथ लेंगे या मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को कहा था कि पांच दिसंबर की शाम को दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र की नयी महायुति सरकार का शपथग्रहण समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे।
हालांकि अभी तक इस बात की घोषणा नहीं की गई है कि मुख्यमंत्री कौन होगा, लेकिन भाजपा सूत्रों ने बताया कि देवेंद्र फड़नवीस का नाम सबसे आगे है। महायुति के सहयोगी दलों-शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने पहले ही एकनाथ शिंदे और अजित पवार को क्रमश: अपने विधायक दल का नेता घोषित कर दिया है।
हालांकि, महायुति के सबसे बड़े घटक दल भाजपा ने अब तक अपने विधायक दल के नेता का नाम घोषित नहीं किया है। राकांपा प्रमुख अजित पवार ने शनिवार को कहा था कि मुख्यमंत्री भाजपा से होगा जबकि शिवसेना और राकांपा के उपमुख्यमंत्री होंगे। रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख और रायगढ़ से लोकसभा सदस्य सुनील तटकरे ने कहा कि यह घोषणा की गई है कि शपथग्रहण समारोह पांच दिसंबर को होगा, लेकिन भाजपा विधायक दल के नेता की नियुक्ति अभी तक नहीं की गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम साथ बैठकर तय करेंगे कि क्या केवल मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ही शपथ लेंगे या मंत्री भी शपथ लेंगे।’’ भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि शनिवार को यह निर्णय लिया गया था कि विधायक दल के नेता का चयन दो दिसंबर को अपराह्न एक बजे किया जाएगा।
नाम उजागर न करने की शर्त पर नेता ने कहा, ‘‘लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बैठक तीन या चार दिसंबर तक के लिए टाली जा सकती है।’’ राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वह नासिक में हैं और उन्हें शपथग्रहण समारोह के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा, “हमारे नेता अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने हमें कोई जानकारी नहीं दी।”