महाराष्ट्र: बढ़ सकती हैं बीजेपी की मुश्किलें, एनसीपी शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी में!

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 10, 2019 08:30 AM2019-11-10T08:30:56+5:302019-11-10T08:30:56+5:30

NCP, Shiv Sena: महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापठक के बीच एनसीपी ने नया दांव खेला है, सूत्रों के मुताबिक वह शिवसेना के साथ बना सकती है सरकार

Maharashtra: NCP mulling to support Shiv Sena to form government, say sources | महाराष्ट्र: बढ़ सकती हैं बीजेपी की मुश्किलें, एनसीपी शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी में!

महाराष्ट्र में नई सरकार गठन को लेकर नया दांव चल सकते हैं शरद पवार!

Highlightsबीजेपी को राज्यपाल ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने का निमंत्रण दिया हैएनसीपी नई सरकार के गठन के लिए शिवसेना का समर्थन कर सकती है

महाराष्ट्र में सरकार को लेकर जारी राजनीतिक उठापठक के बीच अब तक विपक्ष में बैठने का दावा कर रही एनसीपी के हालिया कदमों ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राज्यपाल ने शनिवार को सबसे बड़ी पार्टी होने के नेता बीजेपी को 11 नवंबर रात 8 बजे तक नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। 

जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीच एनसीपी ने संकेत दिए हैं कि वह सरकार गठन के लिए शिवसेना को समर्थन देने को तैयार है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, सत्ता के बंटवारे के इस समझौते में एनसीपी और शिवसेना मिलकर सरकार बनाएंगे और कांग्रेस इस गठबंधन को बाहर से समर्थन दे सकती है।

एनसीपी अगले एक-दो दिन में लेगी शिवसेना को समर्थन का फैसला!

इस बारे में फैसला अगले एक-दो दिनों में लिया जा सकता है। माना जा रहा है कि इस गठबंधन को अंतिम रूप शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच सोमवार को होने वाली बैठक में अंतिम रूप दिया सकता है। 

इस रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक जो जयपुर में हैं, शिवसेना को समर्थन देने के बारे में अपनी राय देंगे और इसकी रिपोर्ट रविवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौपेंगे, जो इस पर वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा के बाद अंतिम फैसला लेंगी। इस रिपोर्ट के अनुसार, शरद पवार मंगलवार को होने वाली ऑल पार्टी मीटिंग में शिवसेना को समर्थन देने के बारे में अपने पार्टी के नवनियुक्त विधायकों की राय लेंगे।  

इससे पहले शनिवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कार्यकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और सबसे बड़े दल बीजेपी (105 सीटें) को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया।

बीजेपी के बहुमत साबित न कर पाने की स्थिति में राज्यपाल दूसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते शिवसेना (56 सीटें) को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। अगर एनसीपी और शिवसेना के बीच समझौता होता है, तो एनसीपी के 54 और कांग्रेस के 44 विधायकों समर्थन से वह आसानी से बहुमत (145) का आंकड़ा पार कर लेगी।

Web Title: Maharashtra: NCP mulling to support Shiv Sena to form government, say sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे