मौसम अपडेटः वाशिम तहसील में सबसे कम बारिश, मालेगांव सबसे आगे, जानिए जिले का हाल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 10, 2020 16:55 IST2020-07-10T16:55:51+5:302020-07-10T16:55:51+5:30
मानसून में देरी के कारण 1 जून से 8 जुलाई के दौरान औसत बारिश केवल 141.66 प्रतिशत थी. इसकी तुलना में इस वर्ष अच्छी बारिश होने से 1 जून से 8 जुलाई तक जिले में औसत 307.79 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है.

कारंजा तहसील में 311.92 मि. मी. बारिश हुई है. यह प्रमाण तहसील के वार्षिक औसत का 39.18 प्रतिशत है. (file photo)
वाशिमः इस साल के मानसून में 1 जून से 8 जुलाई के दौरान जिले में औसतन 307.79 प्रतिशत बारिश हुई. यह वार्षिक एक प्रमाण औसत का 36.54 प्रतिशत है.
वाशिम तहसील मेंबारिश का प्रतिशत केवल 30.97 होकर मालेगांव तहसील में सबसे अधिक बारिश 43.01 प्रतिशत हुई. पिछले साल मानसून में देरी के कारण 1 जून से 8 जुलाई के दौरान औसत बारिश केवल 141.66 प्रतिशत थी. इसकी तुलना में इस वर्ष अच्छी बारिश होने से 1 जून से 8 जुलाई तक जिले में औसत 307.79 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है.
मालेगांव तहसील में इस वर्ष वर्षा के प्रतिशत देखते हुए उपरोक्त अवधि में 286.22 मि.मी. बारिश हुई. यह तहसील के वार्षिक औसत का 43.01 प्रतिशत है. मंगरूलपीर तहसील में 322.56 मि. मी. बारिश हुई है. यह तहसील के वार्षिक औसत का 40.86 प्रतिशत है.
कारंजा तहसील में 311.92 मि. मी. बारिश हुई है. यह प्रमाण तहसील के वार्षिक औसत का 39.18 प्रतिशत है. मानोरा तहसील में 258.25 मि. मी. बारिश हुई है. यह प्रमाण तहसील के वार्षिक औसत का 33.27 प्रतिशत है. रिसोड़ तहसील में 369.47 मि. मी. बारिश हुई है. यह प्रमाण तहसील के वार्षिक औसत का 32.88 प्रतिशत है.
तो वहीं वाशिम तहसील में 298.29 मि. मी. बारिश हुई है. यह प्रमाण तहसील के वार्षिक औसत का 30.18 प्रतिशत है. मानसून शुरू होकर महीना बीत गया है. इसमें बारिश का प्रतिशत समाधानकारक होकर खरीफ फसल के लिए बारिश का प्रमाण हाल की स्थिति में अच्छा है.