मुंबई, नौ फरवरी महाराष्ट्र के मंत्री सतेज पाटिल ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार में मंत्री पाटिल ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। मैं ठीक हूं और डॉक्टरों की सलाह पर उपचार शुरू हो गया है।’’
मंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह हाल में अमेरिका से लौटे हैं और एहतियात के तौर पर जांच कराने के बाद संक्रमित पाए गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।