महाराष्ट्र: महिला एवं बाल विकास मंत्री ने भंडारा अस्पताल का दौरा किया

By भाषा | Updated: January 11, 2021 18:51 IST2021-01-11T18:51:39+5:302021-01-11T18:51:39+5:30

Maharashtra: Minister of Women and Child Development visits Bhandara Hospital | महाराष्ट्र: महिला एवं बाल विकास मंत्री ने भंडारा अस्पताल का दौरा किया

महाराष्ट्र: महिला एवं बाल विकास मंत्री ने भंडारा अस्पताल का दौरा किया

भंडारा, 11 जनवरी महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने सोमवार को भंडारा अस्पताल का दौरा किया जहां आग लगने से 10 शिशुओं की मौत हो गई थी।

मंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्वित करने का निर्देश दिया कि उन माताओं और परिवारों की उचित देखभाल की जाए जिन्होंने हादसे में अपने बच्चे खो दिये हैं।

आग में जान गंवाने वाले कुछ बच्चों की माताएं भंडारा में विभिन्न सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती हैं।

भंडारा में चार मंजिला जिला अस्पताल की नवजात विशेष देखभाल इकाई में गत शुक्रवार देर रात आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई थी।

सोमवार को ठाकुर ने अस्पताल का दौरा किया और जिला कलेक्टर एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ चर्चा की।

ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आग की घटना में अपने बच्चे गंवाने वाली माताओं और परिवारों की पूरी देखभाल की जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Minister of Women and Child Development visits Bhandara Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे