महाराष्ट्र के मंत्री ने तीन हफ्ते का लॉकडाउन लगाने का आह्वान किया

By भाषा | Updated: April 9, 2021 19:03 IST2021-04-09T19:03:49+5:302021-04-09T19:03:49+5:30

Maharashtra minister calls for three-week lockdown | महाराष्ट्र के मंत्री ने तीन हफ्ते का लॉकडाउन लगाने का आह्वान किया

महाराष्ट्र के मंत्री ने तीन हफ्ते का लॉकडाउन लगाने का आह्वान किया

मुंबई, नौ अप्रैल महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए राज्य में तीन सप्ताह के लॉकडाउन की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि को देखते हुए सप्ताहांत लॉकडाउन से काम नहीं चलेगा।

राहत और पुनर्वास मंत्री ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘संक्रमण रोकने के लिए हम हर मुमकिन कदम उठा रहे हैं लेकिन काफी मजबूत कार्यबल की भी जरूरत है। हम जल्द ही पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने वाले छात्रों समेत पांच लाख डॉक्टर उपलब्ध करवाएंगे।’’

वडेट्टीवार ने कहा कि सामुदायिक स्तर पर संक्रमण के प्रसार और लोगों की मौतें रोकने के लिए ट्रेनों की आवाजाही और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़भाड़ रोकने के लिए पाबंदी लगाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘राहत और पुनर्वास मंत्री होने के नाते मैं मांग करता हूं कि महज सप्ताहांत पर लॉकडाउन के बजाए हमें तीन सप्ताह तक लॉकडाउन लगाना चाहिए। सामुदायिक संक्रमण रोकने और लोगों की जान बचाने की जरूरत है।’’

मंत्री ने कहा कि वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समक्ष यह मांग उठाएंगे।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को संक्रमण के 56,286 मामले आने से संक्रमितों की संख्या 32,29,547 हो गयी जबकि बुधवार को रिकॉर्ड 59,907 मामले आए थे।

महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को 30 अप्रैल तक सप्ताहांत पर लॉकडाउन लगाने तथा रात्रि कर्फ्यू समेत अन्य पाबंदियों की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra minister calls for three-week lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे