महाराष्ट्र: ठाणे में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: June 4, 2021 10:05 IST2021-06-04T10:05:53+5:302021-06-04T10:05:53+5:30

महाराष्ट्र: ठाणे में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
ठाणे (महाराष्ट्र), चार जून महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में कबाड़ का एक गोदाम भीषण आग में जलकर खाक हो गया है।
ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि अवचितपाडा इलाके स्थित गोदाम में देर रात एक बजे आग लगी थी।
उन्होंने बताया कि भिवंडी निजामपुर शहर नगर निगम (बीएनसीएमसी) से दो और कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) से दमकल की एक गाड़ी मौके पर भेजी गई और स्थिति को काबू किया गया।
उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और आग लगने के उचित कारण का पता लगाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।