महाराष्ट्र निकाय चुनावः महायुति गठबंधन से मिलकर लड़ेगी, सीएम फडणवीस बोले-जहां गठबंधन कारगर नहीं, वहां दोस्ताना मुकाबला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 11, 2025 19:54 IST2025-06-11T19:53:47+5:302025-06-11T19:54:53+5:30

Maharashtra local body elections: गठबंधन के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है और जहां भी गठबंधन कारगर नहीं होगा, वहां दोस्ताना मुकाबला होगा।

Maharashtra local body elections Mahayuti fight in alliance CM Devendra Fadnavis said Where alliance not effective there friendly contest | महाराष्ट्र निकाय चुनावः महायुति गठबंधन से मिलकर लड़ेगी, सीएम फडणवीस बोले-जहां गठबंधन कारगर नहीं, वहां दोस्ताना मुकाबला

file photo

Highlightsएकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना गठबंधन के दो अन्य पार्टियां हैं। हम वैचारिक रूप से विरोधी हैं, दुश्मन नहीं।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मजबूत लोकतंत्र का प्रतीक है।

अकोलाः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति गठबंधन राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव मिलकर लड़ेगा, लेकिन जहां गठबंधन नहीं हो पाया, वहां दोस्ताना मुकाबला होगा। सिंचाई और बिजली उत्पादन परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद फडणवीस यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे। मुंबई के बृहन्मुंबई नगर निगम सहित विभिन्न नगर निगमों और अन्य स्थानीय निकायों के चुनाव पिछले तीन वर्षों से लंबित हैं। फडणवीस ने कहा कि भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष और पार्टी की चुनाव समिति स्थानीय निकाय चुनावों से संबंधित निर्णय लेने के लिए अधिकृत हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने गठबंधन के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है और जहां भी गठबंधन कारगर नहीं होगा, वहां दोस्ताना मुकाबला होगा।’’

अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना गठबंधन के दो अन्य पार्टियां हैं। प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता बच्चू कडू की भूख हड़ताल के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि जिला संरक्षक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले उनसे बात करेंगे। किसानों से जुड़ी मांगों को लेकर कडू चार दिनों से भूख हड़ताल पर हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का पक्ष रखने के लिए विदेशों में गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के साथ बैठक के दौरान पवार की बेटी व सांसद सुप्रिया सुले से मिले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शरद पवार के स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, ‘‘राजनीति में मानवता और संवेदनशीलता होती है। हम वैचारिक रूप से विरोधी हैं, दुश्मन नहीं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मजबूत लोकतंत्र का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हालांकि राजनीति बदलती रहती है, लेकिन राज्य सरकार स्थिर है और महायुति के तीनों सहयोगी एक साथ रहेंगे। बाद में शहर में भाजपा द्वारा आयोजित एक रैली में बोलते हुए फडणवीस ने लोगों से स्थानीय निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन का समर्थन करने का आग्रह किया। 

Web Title: Maharashtra local body elections Mahayuti fight in alliance CM Devendra Fadnavis said Where alliance not effective there friendly contest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे