पालघर, 18 जनवरी महाराष्ट्र के पालघर जिले में 3.5 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया।
एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस दौरान जान-माल के किसी प्रकार के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।
जिले के आपदा नियंत्रण प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि पालघर में रविवार रात 10 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया।
मुंबई से करीब 110 किलोमीटर दूर स्थित पालघर जिले के कई हिस्सों में नवंबर 2018 से भूकंप के झटके आ रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।