Maharashtra Legislative Council elections: 11 सीट पर 12 जुलाई को मतदान, विधाससभा-लोकसभा चुनाव में हार, पंकजा मुंडे, तिलेकर, फुके, गोरखे, सदाभाऊ खोत को टिकट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 1, 2024 18:26 IST2024-07-01T18:25:39+5:302024-07-01T18:26:44+5:30

Maharashtra Legislative Council elections: 288 सदस्यीय सदन में 14 रिक्तियों के साथ, निर्वाचक मंडल की संख्या 274 है और जीतने वाले उम्मीदवार के लिए कोटा 23 है।

Maharashtra Legislative Council elections Voting 12 July on 11 seats defeat in Assembly Lok Sabha elections BJP gave tickets Pankaja Munde, Yogesh Tilekar, Parinay Phuke, Amit Gorkhe and Sadabhau Khot | Maharashtra Legislative Council elections: 11 सीट पर 12 जुलाई को मतदान, विधाससभा-लोकसभा चुनाव में हार, पंकजा मुंडे, तिलेकर, फुके, गोरखे, सदाभाऊ खोत को टिकट

file photo

HighlightsMaharashtra Legislative Council elections: अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के पास 41 विधायक हैं।Maharashtra Legislative Council elections: एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के पास 40 हैं।Maharashtra Legislative Council elections: भाजपा के पास 103 विधायक हैं।

Maharashtra Legislative Council elections: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई ने आगामी राज्य विधान परिषद चुनाव के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) नेता एवं पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे और चार अन्य की उम्मीदवारी की सोमवार को घोषणा की। राज्य विधानमंडल के ऊपरी सदन की 11 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव 12 जुलाई को होंगे। भाजपा ने मुंडे, पूर्व विधायक योगेश तिलेकर, परिणय फुके, अमित गोरखे और सदाभाऊ खोत को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव मुंडे 2019 में राज्य विधानसभा चुनाव हार गई थीं और हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीड से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राकांपा (शरदचंद्र पवार) के बजरंग सोनवणे से हार गई थीं।

अन्य उम्मीदवारों में, तिलेकर पुणे से हैं, खोत सांगली से हैं और गोरखे पिंपरी चिंचवड से भाजपा के पदाधिकारी हैं और मातंग समुदाय से आते हैं, जो राज्य के पिछड़े वर्गों में से एक है। फुके नागपुर से हैं और भाजपा नेता एवं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाते हैं। विधानसभा सदस्यों (विधायकों) द्वारा चुने गए 11 एमएलसी का छह साल का कार्यकाल 27 जुलाई को पूरा होने वाला है।

राज्य विधानमंडल के ऊपरी सदन के लिए द्विवार्षिक चुनाव अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले हो रहा है। 288 सदस्यीय सदन में 14 रिक्तियों के साथ, निर्वाचक मंडल की संख्या 274 है और जीतने वाले उम्मीदवार के लिए कोटा 23 है।

अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के पास 41 विधायक हैं, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के पास 40 और भाजपा के पास 103 विधायक हैं। वहीं कांग्रेस के पास 37, शिवसेना (यूबीटी) के पास 13 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के पास 15 विधायक हैं। 

Web Title: Maharashtra Legislative Council elections Voting 12 July on 11 seats defeat in Assembly Lok Sabha elections BJP gave tickets Pankaja Munde, Yogesh Tilekar, Parinay Phuke, Amit Gorkhe and Sadabhau Khot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे