मुंबईः महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)- बालासाहेबांची शिवसेना गठजोड़ को झटका लगा है। विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) ने तीन सीट पर जीत दर्ज की है। भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बड़ा झटका लगा है। नागपुर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का गृह जिला है। नागपुर, अमरावती और औरंगाबाद सीट पर एमवीए की जीत हुई है। कोंकण सीट पर बीजेपी प्रत्याशी जीत गया और नासिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सत्यजीत तांबे विजयी रहे। उन्होंने एमवीए समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार शुभांगी पाटिल को हराया।
पांच परिषद सदस्यों का छह साल का कार्यकाल (शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से तीन और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों से दो) सात फरवरी को समाप्त हो रहा है। विधानमंडल के उच्च सदन की सभी पांच सीट के लिए मतदान 30 जनवरी को हुआ और मतगणना बृहस्पतिवार सुबह शुरू हुई थी।
भाजपा उम्मीदवार रंजीत पाटिल को हराया
महाराष्ट्र विधान परिषद के अमरावती मंडल की स्नातक सीट पर शुक्रवार को विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवार धीरज लिंगाडे ने जीत दर्ज की। लिंगाडे ने इस सीट पर मौजूदा विधान परिषद सदस्य और भाजपा उम्मीदवार रंजीत पाटिल को हराया।
अमरावती स्नातक सीट के लिए वोटों की गिनती लगभग 30 घंटे चली, क्योंकि बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे समाप्त हुई। एमवीए में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस शामिल हैं।
चुनाव मैदान में कुल 23 उम्मीदवार थे
एक अधिकारी ने कहा कि अमरावती में एमवीए के लिंगाडे को 46,344 वोट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार रंजीत पाटिल को 42,962 वोट मिले। उन्होंने कहा कि मतगणना खत्म होने के बाद आंकड़ों को मंजूरी के लिए निर्वाचन आयोग के पास भेजा गया और शाम करीब चार बजे नतीजे घोषित किए गए।
अधिकारी के मुताबिक, चुनाव मैदान में कुल 23 उम्मीदवार थे, जिनमें से 17 उम्मीदवार दूसरी वरीयता के मतों की गिनती के साथ मुकाबले से बाहर हो गए। उन्होंने बताया कि कुल 94,200 वोट पड़े हैं, जिनमें से 8,387 अमान्य हैं। भाजपा के ज्ञानेश्वर म्हात्रे को कोंकण मंडल शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विजयी घोषित किया गया।
नागोराव गनार को हराकर नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की
नागपुर मंडल शिक्षक सीट पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार को विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के हाथों हार का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एमवीए समर्थित उम्मीदवार सुधाकर अडबले ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नागोराव गनार को हराकर नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की।
भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी गनार इस सीट से मौजूदा एमएलसी हैं। भाजपा उम्मीदवार म्हात्रे को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली पार्टी बालासाहेबांची शिवसेना का समर्थन प्राप्त था, जिन्होंने कोंकण सीट पर एमवीए समर्थित उम्मीदवार बलराम पाटिल को हरा दिया।
कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के परिणामों की घोषणा करने वाले रिटर्निंग ऑफिसर और डिवीजनल कमिश्नर महेंद्र कल्याणकर ने कहा कि म्हात्रे को 20,683 वोट मिले, जबकि पाटिल को 10,997 वोट मिले। औरंगाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार विक्रम काले ने जीत दर्ज की।